Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के यात्रियों को होगी सहूलियत, चार मार्च से ट्रैक पर दौड़ेगी काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन


हल्द्वानी: कोरोना काल से ही सुस्त पड़ा रेलवे विभाग अब धीरे धीरे अपनी चाल तेज़ करता दिख रहा है। बंद पड़े ट्रेनों के संचालन अब दोबारा शुरू हो रहे हैं। काठगोदाम, हल्द्वानी के यात्रियों के लिहाज से भी एत बेहतर खबर सामने आई है।

मुरादाबाद जाने वाली सवारियों को अब परेशानी उठाने की ज़रूरत नहीं होगी। चार मार्च से काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन शुरू हो जाएगी। सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सालेचा ने इस बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: बिन्दुखत्ता की ‘कंचन परिहार’ का कमाल, महिला वनडे टीम में बनी उपकप्तान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी-बरेली रोड पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सालेचा शनिवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जहां उन्होंने समस्त सुविधाओं, आवास आदि का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। बता दें कि जानकारी के अनुसार दो-तीन महीनों में ही ठप पड़ी सभी ट्रेनें एक बार फिर पटरियों पर भागती नज़र आएंगी।

नरेश सालेचा के मुताबिक इस बार रेलवे के पास बजट का कोई अभाव नहीं है, इसलिए हर तरह से सुविधाओं और यात्रियों के हित में काम किया जाएगा। किसी बात की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

काठगोदाम स्टेशन पहुंचकर रखरखाव संबंधी दिक्कतों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सदस्य वित्त भारतीय रेलवे नरेश सालेचा ने नैनीताल हाईकोर्ट के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को देखा।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ की श्वेता वर्मा का टीम इंडिया में हुआ चयन,पापा के सपने को मां के संर्घष ने किया पूरा

यह भी पढ़ें: नैनीताल को मिली करोड़ों की सौगात,पार्किंग की छत पर बनेगा पहाड़ी फूड कोर्ट

यह भी पढ़ें: ढेर सारी बधाई….नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में मालकोटी गांव के बेटे ने जीता सिल्वर मेडल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,महिला ने मौके पर तोड़ा दम

To Top