Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के सभी स्कूलों के लिए पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, आप भी पढ़ें…

हल्द्वानी: ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए पुलिस लगातार बैठक ले रही है। गुरुवार को डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी स्थित सभागार में हल्द्वानी क्षेत्र के स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को ट्रैफिक नियमों से जुड़े अहम पहलुओं के संबंध में अवगत कराया गया तथा निम्न बिंदुओं का पालन कराए जाने की अपील की गई है। बैठक में एसपी ट्रैफिक द्वारा कहा गया कि

1-स्कूल की बसों, ऑटो तथा अन्य वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक छात्रों को न बैठाए।

2- तेज गति से वाहनों को संचालित कर रहे ड्राइवरों को सचेत किया जाय।

3- स्कूल के वाहनों में नियुक्त वाहन चालक तथा परिचालक को चेक किया जाय कि उनके द्वारा शराब व अन्य नशीले पदार्थ इत्यादि का सेवन न किया हो।

4- स्कूली वाहनों के समस्त दस्तावेजों को भली भांति चेक किए जाए तथा उनका फिटनेस भी अधावधिक हो।

5- Junior traffic force का गठन किया जाएगा। तथा स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों में गोष्ठी, सेमिनार व अभियानों के माध्यम से यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

6- एमवी एक्ट के नियमों की जानकारी देते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को अपने स्कूल में ट्रैफिक शाइन बोर्ड तथा यातायात नियमों के बारे में जागरूक किए जाने के लिए भी कहा गया।

7- इसके अतिरिक्त सभी स्कूल प्रतिनिधियों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान तथा उपाय बताए गए। अभिभावक मीटिंग में सभी अभिभावको को अपने बच्चों को दुपहिया वाहन न देने के लिए सूचित करने हेतु भी कहा गया।

बैठक के दौरान विभा दीक्षित, सीओ ट्रैफिक नैनीताल, श्री राकेश माहरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारी तथा हल्द्वानी क्षेत्र के स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

To Top