Nainital-Haldwani News

बड़ी खबर:ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचने वालों की होगी कोरोना जांच, इन बातों का रखें ध्यान

बड़ी खबर:ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचने वालों की होगी कोरोना जांच, इन बातों का रखें ध्यान

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी से सभी को परेशान किया है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले अब एक लाख के पार पहुंच गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने एयरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही 12 राज्यों से उत्तराखंड पहुंचने वालों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट का नियम लागू कर दिया गया है। 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट को वैध माना जाएगा। इसी क्रम में नैनीताल जिला प्रशासन भी बड़े फैसले ले रहा है। बॉर्डर पर चैकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा जिन लोगों के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है, इनका टेस्ट किया जा रहा है।

ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचने वाले यात्रियों की कोरोना जांच गुरुवार को हुई है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिाकरी डाॅ. रश्मि पंत के नेतृत्व में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस के 41 यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। डाॅ. पंत बताया कि रिपोर्ट आने तक यात्रियों को अनिवार्य रूप से आईशोलेसन में रहना होगा। जो यात्री अपने साथ कोरोना वायरस नेगेटिव रिपोर्ट नहीं लाए थे, उनके सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने यात्रियो को शासन द्वारा जारी एडवाजरी की जानकारी दी तथा मास्क के प्रयोग तथा सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक भी किया। डाॅ. रश्मि ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की सैम्पलिंग काठगोदाम, लालकुआं तथा रामनगर रेलवे स्टेशन में भी कि जायेगी। इसके साथ जनपद में बस अडडों में भी बाहर से आने वाले यात्रियों का रैन्डम सैम्पलिंग कि जायेगी ।

To Top
Ad