हल्द्वानी: एक तरफ कोरोना महामारी चल रही है तो दूसरी तरफ जिसे देखो रोजमर्रा के सामानों को मन माफिक दामों में बेच रहा है। यही हाल सब्जियों का भी है। यह फुटकर कारोबारियों की मनमानी का ही परिणाम है कि आमजनों को दो से तीन गुने दामों में सब्जी मिल रही हैं। बहरहाल अब प्रशासन ने इन पर शिकंजा कसते हुए सब्जी के दामों को फिक्स कर दिया है।
हल्द्वानी और लालकुआं में रहने वालों के लिए प्रशासन ने कुछ राहत प्रदान की है। अगर अब आप फड़ या ठेले वालों से सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो याद रहे अब आपको महंगी सब्जियां खरीदने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि प्रशासन ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। एसडीएम विवेक राय ने बताया कि इस रेट से अधिक वसूलने वाले फुटकर कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना काल में पहले ही इतना संकट है। लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ऐसे में घर के बाहर तक सब्जी लाने वालों का रोल काफी बड़ जाता है। अब अगर वह भी मन मुताबिक सब्जियां बेचेंगे तो आम आदमी परेशान नहीं होगा तो क्या करेगा। पिछले कुछ दिनों से इस महंगाई को कई तरीकों से लोगों और समाचारों के द्वारा प्रशासन के सामने रखा गया। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
बात यह भी सामने आई थी कि आवक बढ़ने और खपत घटने के कारण मंडी में सब्जियां बर्बाद हो रही हैं। इसी वजह से आढ़ती कम दामों में फुटकर कारोबारियों को सब्जियां दे रहे हैं। मगर फुटकर कारोबारी इन्हीं सब्जियों से मन माफिक रुपए कमा रहे हैं। अब प्रशासन ने इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए सब्जियों के रेट निर्धारित कर दिए हैं। जिससे लोगों को राहत ज़रूर मिलेगी।
सब्जी निर्धारित दर (रुपये प्रति किलो)
आलू 12 से 15
प्याज 12 से 14
लौकी 10 से 14
मटर 40 से 50
बीन 30 से 35
भिंडी 20 से 25
अदरक 50 से 55
टमाटर 15 से 20
नींबू 80 से 90
शिमला मिर्च 12 से 15
करेला 15 से 20
कद्दू 12 से 15
खीरा 15 से 20
तुरई 25 से 30
बैगन 12 से 15
यह भी पढ़ें: नैनीताल: शुरू हुई पुलिस की एंबुलेंस सेवा, जवानों समेत स्थानीय लोगों भी मिलेगी मदद
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आदेश जारी, सभी सरकारी महाविद्यालयों में करीब एक महीने की छुट्टी घोषित
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में लगा वीकेंड Curfew, डीएम ने तत्काल प्रभाव से लागू किया
यह भी पढ़ें: नैनीताल: कोरोना के दौर ने चिड़ियाघर के जानवरों को दिया जंगल वाला बेहतर जीवन