Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के नवनीत राणा की अनोखी पहल, गरीब व्यक्ति को एक रुपए में मिलेंगी कोरोना की दवाइयां

हल्द्वानी: नगर वासियों को खुश होना चाहिए कि यहां इतने नेक दिल इंसान रहते हैं। यहां के लोग, संस्थाएं जिस तरह इंसानियत को धर्म मानकर आगे बढ़ रहे हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल है। ऐसा नहीं है कि यहां कालाबाजारी नहीं लेकिन कुछ लोग हैं जो इन खराब सोच वाले लोगों पर काफी भारी पड़ते हैं। हल्द्वानी में अब गरीबों की मदद के लिए युवा कारोबारी नवनीत राणा आगे आए हैं। यदि हल्द्वानी में किसी भी गरीब को कोरोना की दवाइयां चाहिए तो नवनीत राणा उन्हें मात्र एक रुपए में दवाइयां उपलब्ध कराएंगे।

समाजसेवी के क्षेत्र में आगे रहने वाले युवा कारोबारी नवनीत राणा ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब हल्द्वानी शहर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसी भी व्यक्ति को कोरोना की दवाइयां लेने के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। अब मात्र एक रुपए में दवाइयां मिल सकेंगी। इसके लिए बस आपको डॉक्टर का पर्चा, बीपीएल कार्ड और आधार कार्ड मुखानी चौराहा स्थित आदित्य मेडिकल स्टोर पर दिखाना होगा।

नवनीत राणा का कहना है कि कोरोना संक्रमण ने आर्थिक रूप से हर किसी की कमर तोड़ दी है। लोगों की आमदनी सीमित या बंद हो गई है। पिछले साल से अबतक इसका सबसे अधिक असर गरीब तबके के व्यक्ति को पड़ा है। वे अपनी दवाइयों तक के लिए रुपए इकठ्ठे नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने यह पहल शुरू करने का निर्णय लिया है।

नवनीत राणा बताते हैं कि गरीब तबके के व्यक्तियों को कुछ कागज दिखाकर कोरोना की दवाई मात्र एक रुपए की कीमत में उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में समाज सेवा करना और इंसानियत को आगे बढ़ाना बहुत ही आवश्यक है। बता दें कि नवनीत राणा हाल ही में शहर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पेशकश भी प्रशासन से कर चुके हैं। वे कहते हैं अभी तक उनकी कोई मदद नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना वायरस को हराया,अपने जिले का जानें हाल

यह भी पढ़ें: निवेश एक बार, आमदनी बार बार, बिष्ट उद्योग दे रहा है घर पर व्यवसाय शुरू करने का शानदार मौका

यह भी पढ़ें: फौरन निपटा लीजिए बैंक से जुड़े काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डीएम को मिली शिकायत,राशन की दुकान पर अनिवार्य हुए ये नियम

यह भी पढ़ें: नैनीताल: महामारी से लड़ने के लिए युवा संभालेंगे मोर्चा, वेबसाइट पर करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मास्क के साथ भी इस्तेमाल कर सकेंगे ऑक्सीजन पंप,10वीं के आदेश डबराल ने किया आविष्कार

To Top
Ad