Almora News

अल्मोड़ा में लगा वीकेंड Curfew, डीएम ने तत्काल प्रभाव से लागू किया

अल्मोड़ा: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केवल मैदानी जिले ही नहीं पर्वतीय जिलो में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पास पहुंच गया है। मगर संक्रमण के बढ़ते मामलों को भी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है।

इसी कड़ी में अब मैदानी जिलों की तरह ही पर्वतीय जिलों में भी सख्त फैसले लिए जा रहे हैं। ताकि कोरोना वायरस को लोगों से दूर रखा जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी किया है कि अब जिले में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। यह आदेश आज शाम 5 बजे से अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा।

बता दें कि जारी आदेशों के अनुसार सात मई शाम 7 बजे के बाद से हर रविवार और शनिवार को पूर्णतया कर्फ्यू रहेगा। याद रहे कि इस दौरान समस्त शासकीय व अशासकीय, केंद्रीय कार्यालय व बैंक आदि भी बंद रहेंगे। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगी।

जिला मजिसट्रेटों को आदेशित किया गया है कि राष्ट्रीय व राज्य मार्ग पर आपातकालीन परिचालन में छूट रहेगी मगर इसके लिए व्यक्तिों और सामानों की आवाजाही, मालवाहक वाहनों का आवागमन व उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों द्वारा अनुमति प्राप्त की गई हो। शादी व समारोह में उन्हें छूट रहेगी जो पहले से अनुमति ले चुके हैं। साथ ही ही उन्हें भी छूट रहेगी जो बैंकटहाॅल/सामुदायिक हाॅल और विवाह समारोहों से जुड़े हुए हों।

नोट :- याद रहे कि शनिवार को जरूरी और आवश्यक सेवाएं जैसे — सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही रविवार को केवल मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप खुलेंगे।

To Top