Nainital-Haldwani News

भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हल्द्वानी के मेहुल राणा


भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हल्द्वानी के मेहुल राणा

हल्द्वानी: शहर को एक बार फिर युवा की कामयाबी ने गर्व महसूस करने का मौका दिया है। हल्द्वानी के मेहुल राणा वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। भारतीय वायुसेना की अकादमी हैदराबाद में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन सेरेमनी में मेहुल को यह उपाधि प्रदान की गई है। मूल रूप से रानीखेल उरेली के रहने वाले मेहुल का परिवार हल्द्वानी के छड़ायल नयाबाद क्षेत्र में रहता है।

मेहुल ने पंतनगर विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक किया था। पिछले साल एफकैट की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित वायुसेना की एकेडमी में दाखिला लिया था। परिजनों ने बताया कि मेहुल को वायुसेना में जाने की प्रेरणा अपने मामा कैप्टन भगवान की सामंत से मिली जो भारतीय सेना की 3 पैरा स्पेशन फोर्स से रिटायर हुए हैं। मेहुल के पिता नरेंद्र सिंह राणा शिक्षक और मां भारती राणा हाउस वाइफ हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई

To Top