हल्द्वानीः शहर में तब हड़कंप मच गया जब सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के पास में बने कूड़ेदान में पीपीई किट मिली। पीपीई किट के मिलने पर आसपास के लोगों ने आक्रोश जताते हुए इसकी शिकायत की। शिकायत पर पहुंची नगर निगम की टीम ने पीपीई किट को बायोमेडिकल वेस्त निस्तारित करने वाली एक निजी संस्था को सौंपकर निस्तारित कराई।
बता दें कि बुधवार को बेस अस्पताल की दीवार से सटे कूड़ेदान में पॉलीथिन में बांधकर पीपीई किट फेंकी हुई थी। आसपास के लोगों जह यह देखा तो आक्रोश जताया। और इसकी सूचना निगम को दी। बेस अस्पताल में भी कोरोना के संदिग्ध मरीज आते हैं और अस्पताल में उनके सैंपल लिए जाते हैं। ऐसे में लोगों का आक्रोश जायज भी हैं क्योंकि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। और सार्वजनिक स्थान के आस-पास अगर कोविड से जुड़ी कुछ भी चीज मिलती है तो इससे सक्रंमण के फैलना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
मामले के बाद नगर निगम ने निगरानी के लिए अपना व्यक्ति बेस अस्पताल के पास तैनात कर दिया है। ताकि अगले बार अगर कोई भी इस तरीके से किट फैंकता है तो उसे पकड़ लिया जाए। वहीं डॉ. हरीश लाल, सीएमएस बेस अस्पताल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कराई जाएगी कि किट आखिर किसने फेंकी। और अगर अस्पताल के ही किसी कर्मी ने किट फेंकी होगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आपकों बता दें की पीपीई किट को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और सैंपलिंग के दौरान पहना जाता है।