Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः वेतन के लिए रोडवेजकर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


हल्द्वानीः वेतन के लिए रोडवेजकर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हल्द्वानीः कोरोना के चलते रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का राज्य वापस लाने के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर दी। रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी जान की परवार न करते हुए दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को अपने-अपने घर पहुंचाया। लेकिन रोडवेज कर्मचारियों की महनत को शायद ही सरकार ने समझा। तीन महीने से वेतन न मिलने से नाराज उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आंख और हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा की अगर जल्द ही उन्हे वेतन नही मिला तो पूरे राज्य में आदोलन किया जाएगा।

बता दें कि उत्तराचंल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने रविवार को काठगोदाम डिपो परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै का कहना है कि रोडवेज कर्मचारियों ने पूरे राज्य में कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी ड्यूटी निभाई। लेकिन सरकार को उनकी ये महनत दिखाई ही नही दे रही है। इसके चलते हम प्रदर्शन कर रहे हैं। वेतन न मिलने के वजह से कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काठगोदाम शाखा मंत्री मनोज भट्ट, कैलाश कांडपाल का कहना है कि विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया तुरंत शुरू की जानी चाहिए। कई कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत हो रहे हैं। रिटायर कर्मचारियों को लंबित देयकों का भुगतान करने की मांग की। कर्मचारियों के वेतन से एलआईसी, ईपीएफ का रुपया लगातार काटा जा रहा है। लेकिन जनवरी के महीने से ईपीएफ, अलआईसी जमा नही हुई है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई

To Top