Nainital-Haldwani News

नैनीताल में वाट्सएप ने बचाई युवती की जिंदगी, चार बच्चों के बाप की खोली पोल


हल्द्वानी: कहते है ना दुनिया गोल है… ऊपर से सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने तो अंजानों को भी दोस्त बनाया है। नैनीताल में एक वाट्सएप ने एक चार बच्चों के बाप की पोल खोल दी। ये व्यक्ति दूसरी शादी करने के फिराक में था। उसने युवती से सगाई भी कर ली थी। परिजनों ने सगाई की फोटो वाट्सएप स्टेटस पर लगाई तो उन्हें सच्चाई पता लगी। लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

नैनीताल कोतवाली पुलिस को युवती पक्ष ने बताया कि बीते माह उनके घर पर एक महिला रिश्ता लेकर आई थी। लड़के ने अपना नाम रियाजुद्दीन बताया। उसने बताया था कि वह मल्लीताल सीआरएसटी स्कूल के पीछे रहता है। इसके बाद बातचीत आगे बढ़ाने के लिए रियाजुद्दीन अपने एक भाई को लेकर 14 मार्च को लड़की के घर पहुंचा। लड़की पक्ष ने परिवार के अन्य सदस्यों के आने के बाद ही शादी तय करने की बात कही लेकिन रियाजुद्दीन का भाई नहीं माना। उसने कहा कि उनके परिजन लड़के की शादी कही और करना चाहते हैं और इसलिए वह नहीं आ पाएंगे। लड़की पक्ष उनकी बातों में आ गया।

Join-WhatsApp-Group

लड़का पक्ष शादी जल्दी करने का दवाब युवती के परिजनों पर बना रहा था। इस तरह शादी के लिए पांच अप्रैल की तिथि तय कर 28 मार्च को उसकी सगाई हो गई। युवती के घरवालों ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली थी। पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने करीब छह लाख खर्च होने के साथ ही करीब तीन लाख के जेवर बनाए। लड़की के घर वालों ने दो लाख रुपये और कपड़े सगुन के तौर पर दिये गए। सगाई समारोह के दौरान खींची गई फोटो स्वजनों द्वारा वाट्सएप स्टेट्स पर लगाई गई। उसे देखकर किसी रिश्तेदार का फोन आया और बताया कि यह युवक पहले से शादीशुदा है और 4 बच्चों का बाप है। उसने रियाजुद्दीन की पूर्व पत्नी और बच्चों के साथ फोटो भी भेज दिये।

इस मामले की जांच कर रहे एसओ विजय मेहता ने बताया कि मूल रूप से पीलीभीत, हाल  मल्लीताल निवासी मो. रियाजुद्दीन के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 506 और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों को आग ने घेरा,गृहमंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:जंगल में लगी आग ने स्कूल को चपेट में लिया,गनीमत रही कि बच्चें मौजूद नहीं थे

यह भी पढ़ें: विदेश में लक्की राणा ने किया नाम रौशन, मदद के लिए BDC मेंबर गरिमा पांडे ने बढ़ाया हाथ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू आग,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुलाई आपात बैठक

To Top