रामनगर: नैनीताल पुलिस साइबर क्राइम को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों को जागरूक भी कर रही है लेकिन ठगों के जाल में लोग लगातार फंस रही है। इसके बाद भी पुलिस लोगों को बचा रही है। एक बार फिर पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 लाख रुपए की चपत लगने से बचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित किशोरी लाल द्वारा रामनगर कोतवाली में आकर तहरीर दी गई कि 2 मार्च को उनके मोबाइल पर फोन आया। जिस व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया उसने अपने आपको एसबीआई शाखा का बताया और आरडी बनाने के नाम पर कहने लगा कि तुम्हारे खाते से 10 लाख रुपए काट लिए गए हैं। आपके फोन पर ओटीपी आई होगी, उसे देख कर बताएं। युवक की बात पर किशोरी लाल को शक हुआ तो उन्होंने तत्काल एटीएम में जाकर स्टेटमेंट देखा गया तो खाते से ₹9 लाख का ट्रांजेक्शन हो चुका था।
यह भी पढ़ें: इन दो जगहों पर बनेंगे नए विश्वविद्यालय, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: TV9 भारतवर्ष की जीत में चमके मधुर और संत प्रसाद, न्यूज 18 का 3-0 से किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें: SSP प्रीति प्रियदर्शिनी का नया आइडिया कराएगा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की दोस्ती
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज 90 करोड़ की वसूली तीन हज़ार कर्मचारियों से करेगा,सामने आई अहम जानकारी
जब स्टेटमेंट लेकर पीड़ित बैंक में गया तो उन्होंने पुलिस पर मुकदमा लिखाने की सलाह दी जिसके बाद पीड़ित किशोरी लाल तत्काल रामनगर कोतवाली में गए और उन्होंने मुकदमा लिखाया। पुलिस ने फोरन यह मुकदमा साइबर सेल को भेजा,जहां पर साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए वादी के अकाउंट में ₹900000 रिकवरी करवाएं। इस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल चौहान और कांस्टेबल अरविंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।