Nainital-Haldwani News

अगली पीढ़ी के लिए पानी और बिजली बचानी होगी : विधायक बंशीधर भगत

हल्द्वानी: विकास खण्ड कोटाबाग सभागार में एलईडी ग्राम लाईट प्रशिक्षण एवं उत्पादन कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व अन्य उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये विधायक श्री भगत ने कहा कि बदलते दौर में पानी के साथ ही हमें ऊर्जा की बचत करनी होगी। मानव जीवन के लिए ऊर्जा और पानी दोनो महत्वपूर्ण है। ऐसे में हमें ऊर्जा और पानी की बर्बादी को रोकते हुये इनके संरक्षण का कार्य करना होगा। ऊर्जा की बचत के लिये एलईडी बल्ब काफी लोकप्रिय हो रहे है। सरकार ने निर्णय लिया है कि एलईडी ग्राम लाईट योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इन बल्बो का उत्पादन किया जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की योजनाओ से पलायन को रोकने मे मदद मिलेगी वही ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढेंगे।

अपने सम्बोधन मे मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओ तथा 10 आईटीआई डिप्लोमा धारक लोगो को एलईडी बल्ब, झूमर, ट्यूबलाईट, एलईडी झालर बनाने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस योजना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून मे थानों तथा नैनीताल में कोटाबाग विकास खण्ड का चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण बी0एस0 एनर्जी हार्मोनाईजेशन संस्था द्वारा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त स्वयं सहायता समूह को इस कार्य को रोजगार के रूप मे अपनाने के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा मनरेगा के तहत सम्बन्धित ग्रामो मे भवन निर्माण कर एलईडी बल्ब एवं अन्य सामग्री तैयार करने हेतु स्थान उपलब्ध कराने में सहयोग किया जायेगा तथा कौशल विकास योजना के अन्तर्गत अन्य स्वयं सहायता समूह को भी प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोडा जायेगा।

 

कार्यक्रम में प्रशिक्षण संस्था के प्रशिक्षक विवेक सिह द्वारा प्रशिक्षण के उददेश्य एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी।
इस अवसर पर तारादत्त पाण्डे,जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र चैधरी,मनोज पाठक,जगदीश चन्द्रशेखर बुडलाकोटी, चन्द्रसिह कपकोटी, विनोद बुडलाकोटी, खनानंद सकटा नन्दन सिह रावत, देवेन्द्र ढौढियाल,नवीन पंत,नन्दन सिह रावत, जगदीश गुरो, श्रीष तिवारी,प्रधान दीप चन्द्र तिवारी, भरत सिह नेगी, नवीन गरजौला के अलावा बडी संख्या मे महिलाये एवं स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे।

To Top