Nainital-Haldwani News

ऑनलाईन शॉपिंग के नाम पर हुई हल्द्वानी में ठगी, पुलिस की मदद से खाते में वापिस आए 40 हज़ार रुपए


हल्द्वानी: साइबर क्राइम का खेल भारत के साथ-साथ उत्तराखंड में भी बढ़ता जा रहा है। राज्य में आए दिन साइबर ठगों के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों के खातों से कभी 20,000 कभी 30,000 तो कभी 50-50 हजार रुपए चोरी हो रहे हैं। साइबर क्राइम के इस जाल ने लोगों को परेशान कर के रख दिया है।

हल्द्वानी में भी साइबर ठग यानी ऑनलाइन क्राइम का एक और मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग की तो उसके खाते से रुपए चोरी हो गए। वो तो भला हो पुलिस का जिनकी सक्रियता के कारण पीड़ित व्यक्ति को 40,000 रुपए वापस मिल गए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: ठंड में कुमाऊं के लोगों को राहत,लखनऊ के लिए काठगोदाम-हल्द्वानी से चलेगी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन

यह भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली के आवास में ही रहेंगे आइसोलेट

दरअसल हल्द्वानी रोडवेज के पास रहने वाले नेम चंद्र ने साइबर सेल हल्द्वानी को शिकायत की थी कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के जरिए उसने कुछ सामान ऑर्डर किया था। युवक ने बताया था कि उसने गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाल कर फोन पर बातचीत की थी। जिस प्रक्रिया के बाद उसके खाते से 53,000 रुपए की मोटी रकम चोरी हो गई।

इस बात की खबर होते ही उसने साइबर सेल हल्द्वानी की टीम को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस की सक्रियता की मदद से पीड़ित ने लेनदेन का पूरा विवरण हासिल कर 40000 की रकम को होल्ड करा दिया। इस तरह से उसके पैसे बच गए।

यह भी पढ़ें: एक्शन में दिखी उत्तराखंड पुलिस, एक महीने के अंदर पकड़े 650 से ज़्यादा बदमाश

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को मिली उत्तर प्रदेश घरेलू टीम में जगह,पिछले साल जड़ा था शतक

हल्द्वानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगी का शिकार होने पर आप तुरंत 81712 00003 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हल्द्वानी पुलिस का मानना है कि अगर आप जल्द से जल्द साइबर क्राइम की रिपोर्ट साइबस सेल में करेंगे तो जानकारी मिलने पर लेनदेन को रुकवा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े: रोडवेज बस और दफ्तर के अंदर उड़ा रहे थे हुक्के का धुआं, चालक सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त

यह भी पढ़े: नैनीताल में झगड़े के बाद युवती ने गटका सैनिटाइजर, हालत सीरीयस, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

To Top