हरिद्वार: कांग्रेस की पूर्व नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जी हां, दहेज हत्या के मामले में पूनम भगत की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि बहु के खुदकुशी करने के बाद उनपर आरोप लगने के बाद से ही पूनम और अन्य आरोपित फरार चल रहे थे। एसएसपी ने पूनम भगत पर ढाई हज़ार रुपए का इनाम भी रखा था। अब पूनम भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश अब भी जारी है।
मामला यह है कि 24 फऱवरी को यशिका गौतम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। यशिका की शादी कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम भगत के बेटे से दो महीने पहले ही हुई थी। यशिका के पिता ने बेटी की सास पूनम भगत, पति शिवम भगत और सौभाग्य भगत के अलावा तीन लोगों पर दहेज हत्या के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें पूनम भगत की बेटी, दामाद और बेटे के दोस्त कार्तिक वशिष्ठ का नाम भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: बेटी फिर कमाल कर गई…कंडाई गांव की सोनिया राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने पर कोरोना टेस्ट और होम क्वारंटाइन अनिवार्य, SOP जारी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट को स्थगित किया गया
मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटना के अगले ही दिन शिवम भगत को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, पूनम भगत समेत अन्य आरोपित फरार हो गए थे। इस दौरान शहर में विरोध प्रदर्शन भी किए गए। जिसके बाद एसएसपी ने पूनम भगत और सौभाग्य भगत की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके घर पर कुर्की का नोटिस भी चिपका दिया था।
शुक्रवार को पूनम भगत के रुड़की रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने एक पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। जहां दबिश देकर आरोपित पूनम भगत को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूनम भगत को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए प्रकार की Online ठगी, अश्लील बातें कर युवतियां ऐंठ रही हैं रुपए
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है तबादलों का दौर, अब इन IAS और PCS अधिकारियों की बारी
यह भी पढ़ें: Well done ट्रैफिक पुलिस,उत्तराखंड में नियम तोड़ने पर काटा मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालान
यह भी पढ़ें: सल्ट मिशन पर निकली BJP,स्वर्गीय विधायक के सपनों के लिए दिन रात एक करना का किया वादा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोटाहल्दू गौला गेट पर लगी भयानक आग, 50 मजदूरों का उजड़ा घर