Haridwar News

IIT रुड़की में फिर खलबली,छात्र की मौत के बाद 35 पॉजिटिव,175 हुए टोटल केस


File Photo

हरिद्वार: हालात चिंताजनक हैं। माहौल सोचने पर मजबूर कर रहा है। पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। इधर आईआईटी रुड़की में फिर से कोरोना ने खलबली मचा दी है। संस्थान में 35 नए संक्रमित निकले हैं।

गुरुवार को उत्तराखंड में अब तक के सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए। 2220 पॉजिटिव केस के साथ इस आंकड़े ने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए। लगातार शिक्षण संस्थानों में भी मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

आईआईटी रुड़की को तो जैसा कोरोना ने अपना अड्डा बना लिया है। यहां कोविड-19 का खतरा कुछ ज़्यादा बढ़ चढ़ कर दिखाई दे रहा है। पहले बीते दिन संस्थान के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अब 35 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कमल कन्याल और अंजू तोमर को CAU देगा 51 हजार रुपए का पुरस्कार

यह भी पढ़ें: शनिवार को बंद रहेगा हल्द्वानी बाजार, नगर निगम पूरे बाजार को सैनेटाइज कराएगा

स्वास्थ्य विभाग में भी लगातार चिंता बढ़ती जा रही है। विभाग के आंकड़ों की मानें तो गुरुवार को रुड़की में 175 कोरोना के केस आए जिसमें से सर्वाधिक 35 आईआईटी और 41 मंगलौर व नारसन के मामले हैं। सीएमएस डॉ. संजय कंसल के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेट किया जा रहा है। साथ ही सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है।

इधर, एमटेक के छात्र चंडीगढ़ निवासी प्रेम सिंह की मौत के बाद घरवालों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। इसके लिए उन्होंने डीएम से अनुमति ली थी। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: वाह हल्द्वानी वालों, चोरी की शिकायत करवा कर भूल गए, पुलिस ने ढूंढ लिए हैं आपके मोबाइल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बढ़ती चोरी,अब आम्रपाली इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर का घर उच्चकों ने किया साफ

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 2220 कोरोना वायरस के मामले सामने आए, मौत का आंकड़ा भी 1800 पार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: GGIC की तीन टीचर निकली पॉजिटिव, छात्राओं की तबीयत भी खराब

To Top