चमोली: कोरोना का टीका लगाने में सर्वाधिक उत्साह चमोली जिले के स्वास्थ्य कर्मियों में दिखा। पहले दिन यहां टीकाकरण का ग्राफ 84 प्रतिशत रहा। वहीं नैनीताल व पिथौरागढ़ में उम्मीद के अनुरूप स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे। इन दोनों जिलों में टीकाकरण का ग्राफ 60 प्रतिशत में ही रुक गया। प्रदेश में पहले दिन 3 हजार 182 स्वास्थ्य व इससे संबंधित कार्मिकों का पंजीकरण किया गया और इन्हें कोरोना का टीका लगाने के लिए कहा गया। 34 स्थलों पर शुरू किए गए टीकाकरण में 2 हजार 276 कार्मिक टीका लगवाने के लिए पहुंचे।
इस तरह 72 फीसद कार्मिकों ने पहले दिन टीका लगवाया। शेष ने कई कारण बनाएं और उन्होंने टीका नहीं लगवाया। वहीं टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति को हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी समस्या होने पर मदद ली जा सकती है। हाल में दो लोगों में टीकाकरण के दौरान दिक्कत आई लेकिन, दोनों ही स्वस्थ है।
यह भी पढ़े:मिनटों में पूरा होगा आपका सफर, पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
यह भी पढ़े:बेसिक शिक्षक की बैकलॉग और नई भर्ती, चयन प्रक्रिया का टाइम टेबल तैयार
पहले दिन टीकाकरण के दौरान उत्तराखंड में कोई बड़ी घटना प्रकाश में नहीं आई। लेकिन कुछ मामले जरूर सामने आए। इस मामले को स्वास्थ्य विभाग नॉर्मल बता रहा है। जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल अस्पताल में 46 वर्षीय महिला सफाई कर्मी को टीका लगने के बाद सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके चलते उन्हें जांच के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। महिला दिल की रोगी बताई गई है।
इधर सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि महिला को दिक्कत वैक्सीन से नहीं हुई है। उसे हल्की घबराहट के कारण ऐसा हुआ। इधर इसके अलावा श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में टीका लगने के करीब दो घंटे बाद एक वार्ड ब्वॉय को सिर दर्द व उल्टी की शिकायत हुई। हालांकि उसने तुरंत टीकाकरण में शामिल चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उसे सिर दर्द की दवाई दी गई और उसे आराम मिला। नोडल अधिकारी डॉ. शांतनु के अनुसार तबीयत बिगड़ते ही वार्ड ब्वॉय को तुरंत उपचार दिया गया। तबीयत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया था।
यह भी पढ़े:नैनीताल में होटल संचालक पर 10 हजार का जुर्माना, बिना आईडी दिया था कमरा, पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़े:नैनीताल:जनेऊ संस्कार समारोह में हंगामा, युवती से मारपीट, तीन के खिलाफ केस दर्ज