हल्द्वानी: हमारे शरीर को भोजन की आवश्यता होती है। इसके साहरे ही अपने शक्ति प्रदर्शन कर पाते हैं। कई बार देखने को मिलता है कि पर्याप्त रूप से खाना खाने के बाद शरीर दुबला रहता है, इसक मुख्य कारण है लिवर का ठीक ना रहना। लिवर के ठीक ना रहने से पाचन शक्ति में कमी आती है, जिससे खाना ठीक तरीके से पच नहीं पाता है।
हल्द्वानी स्थित साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर एनसी पांडे बताते ही अगर किसी को इस तरह की समस्या है तो तुंरत डॉक्टर से सलाह ले। लिवर की खराबी के लक्षण अगर शुरुआत में ही पहचान में आ जाए तो बीमारी को बढ़ने से पहले उसे रोकने के लिए उपाय किये जा सकते है। लिवर के रोग में लिवर की गर्मी, सूजन, कमजोरी, लिवर में इन्फेक्शन, फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस कुछ ऐसे रोग है जिनके कारण शरीर की कार्य क्षमता कम होने लगती है और कमजोरी आने लगती है।
एसजीपीटी टेस्ट खून में जीपीटी (GPT) की मात्रा को मापता है। जीपीटी (Glutamate Pyruvate Transaminase) पदार्थ एक प्रकार का एंजाइम (Enzyme) होता है, जो छोटी-छोटी मात्रा में शरीर के कई ऊतकों में पाया जाता है लेकिन अधिकतर मात्रा में यह लिवर में जमा होता है। जिन कोशिकाओं में यह जीपीटी जमा होता है, अगर वे क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो यह एंजाइम खून में शामिल हो जाता है। इस एंजाइम को अलैनिन ट्रांसमिनेज (Alanine transaminase) या एएलटी (ALT) भी कहा जाता है।