Nainital-Haldwani News

नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सात व आठ जुलाई संभावित डेट

नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सात व आठ जुलाई संभावित डेट

नैनीताल: मॉनसून के दस्तक देने के बाद भी क्षेत्र में उस तरह से बारिश देखने को नहीं मिली। लिहाजा अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हो रही है। जिससे लोगों को आए दिन तपती धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है। इस बार मौसम विभाग ने सात और आठ जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सात और आठ जुलाई को पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश होने की बहुत संभावनाएं हैं। इन सभी जिलो में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: जो एनडी तिवारी ने किया वो कोई सीएम नहीं कर सका, तीरथ सिंह रावत लिस्ट में सबसे पीछे

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ पर नुकीली चीज से लिखा था N

मौसम विभाग की मानें तो 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जबकि 8 जुलाई को इन तीनों जिलों के साथ साथ देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाओं के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हल्द्वानी के आज के मौसम की बात करें तो सुबह से धूप भी खिली है मगर हल्के फुल्के बादल भी छाए दिख रहे हैं। लिहाजा कुछ दिनों से गर्मी में भी इजाफा ज़रूर हुआ है। लोग बारिश को काफी ज़्यादा मिस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से दिल्ली-हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू, Online बुकिंग खोलने के निर्देश

यह भी पढ़ें: पर्यटकों से पैक हो गए नैनीताल-मसूरी, होटल व गेस्ट हाउस लगभग फुल

यह भी पढ़ें: इतनी भी आसान नहीं मुख्यमंत्री धामी की राह, शपथ लेने से पहले ही नाराज हैं कई दिग्गज

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे शपथ, राज्य को मिल सकता है उपमुख्यमंत्री

To Top