Uttarakhand News

पिछले साल हुई पति की मौत,चमोली आपदा में लापता हो गया बेटा, क्या करें भवानी देवी !


देहरादून: सात फरवरी को चमोली में आई आपदा ने कई परिवारों को उजाड दिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 204 लोग लापता हुए हैं और अभी तक 70 शवों को बरामद कर लिया है। इस हादसे के कई परिवारों की कहानी ने सुनने वालों की आंखों में आंसू ला दिए हैं। किसी के घर पर बच्चे के आने की तैयारी चल रही थी। किसी की शादी होने वाली थी। कोई अपनी बूढ़े माता-पिता का सहारा था….

ऐसे ही कुछ हुआ है चाईं गांव की भवानी देवी (50) के साथ, जिनका बेटा साजन पंवार लापता है। किस्मत देखिए पिछले साल ही भवानी देवी के पति की मौत हुई थी। वहीं तीन पहले उनका घर टूट गया था और परिवार पंचायत भवन में रह रहने लगा था। उनका एक 16 साल का बेटा भी है लेकिन भाई के लापता होने के गम में वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने हल की हल्द्वानी गौजाजाली स्कूल की परेशानी, बच्चों को पढ़ाई के लिए मिल गई छत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:अधिभार राशि में मिल रही है शत प्रतिशत छूट,18 मई तक जमा करें अपना बिजली का बिल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की लक्की राणा ने यूरोप में जीता पदक, पिता हल्द्वानी में चलाते हैं बस

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ के चलते हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ेगा भार, SSP को लिखा पत्र

बता दें कि भवानी देवी के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। तीन से साल से परिवार पंचायत घर में रह रहा है। पति की मौत के बाद बेटे ने तपोवन जल विद्युत परियोजना में काम करना शुरू किया तो धीरे-धीरे घर बनाने का काम भी शुरू होने लगा। घर के हालात अच्छे होने लगे लेकिन चमोली आपदा ने फिर उन्हें ना भूलने वाला गम दे दिया। घर की खुशियां और भविष्य के सपने आंसू बनकर छलक रहे हैं। पहले मकान टूटा, फिर पति गुजर गए और अब बेटे को भी खोने के बाद भवानी देवी पूरी तरह से टूट चुकी हैं। वहीं सात फरवरी को आई भीषण आपदा में लापता लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए केंद्र से मिले दिशानिर्देशों पर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

To Top