Jobs

अच्छी खबर है,उत्तराखंड में पटवारी व लेखपाल भर्ती में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर हुई 554

युवा साथियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होने जा रही है 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

देहरादून: प्रदेश के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो लंबे समय से नौकरी की राह तक रहे हैं और पटवारी व लेखपाल के पदों को भरने के इच्छुक हैं। हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में संशोधन करते हुए रिक्त पदों की संख्या को 513 से बढ़ाकर 554 कर दिया है।

बता दें कि 17 जून को आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर पटवारी और लेखपाल के कुल 513 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए थे। अब पटवारी के 25 और लेखपाल के 16 पद बढ़ाए गए हैं। युवाओं में पदों के बढ़ने को लेकर खासा खुशी है। साथ ही प्रदेश के बेरोजगार संघों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

Join-WhatsApp-Group

गुरुवार को आयोग सचिव संतोष बडोनी ने प्रस बयान जारी किया। जिसके अनुसार लेखपाल के लिए विभाग की नियमावली में शारीरिक माप का कोई उल्लेख नहीं है। बहरहाल भर्ती से आवेदक की निर्धारित लंबाई की शर्त को हटाया है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने किए 102 तबादले

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में शॉपिंग करने पहुंचे 5 लोग निकले कोरोना संक्रमित, दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

आयोग द्वारा लेखपाल की भर्ती के लिए निर्धारित की गई 168 सेंटीमीटर लंबाई की शर्त का विरोध विज्ञप्ति जारी होने के बाद से ही हो रहा था। इसके साथ ही लेखपाल के पद के लिए अब दौड़ 60 मिनट में नौ किलोमीटर के बजाय 60 मिनट में सात किलोमीटर कर दी गई है।

बहरहाल अब लेखपाल व पटवारी के रिक्त पदों की संख्या बढ़ने से युवाओं को फायदा होगा। बता दें कि पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। बढ़ोतरी के बाद पटवारी के पद 391 और लेखपाल के पद 163 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:शुभमन गिल की जगह खेल सकते हैं देहरादून निवासी अभिमन्यु ईश्वरन !

यह भी पढ़ें: वार्ड नंबर 45 के पार्षद मंजूर खान की मुहिम,’टीका लगाओ, इनाम पाओ’

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज की बसें हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ जाएंगी, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: कुमाऊं से गढ़वाल डायरेक्ट बस,7 साल बाद अल्मोड़ा से शुरू हुआ संचालन, देखें टाइमिंग

To Top