Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में शॉपिंग करने पहुंचे 5 लोग निकले कोरोना संक्रमित, दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

हल्द्वानी: सरकार ने कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद लोगों को राहत थी। सीमित वक्त के लिए वाजार खोल दिया गया है। जिस बात का डर छूट मिलने के दिन होता था,अब वह रोज देखा जा रहा है। शहर में जाम की स्थिति रोज देखने को मिलती है।

बाजार में लोगों की भीड़… अधिकतर लोग कोरोना वायरस से बचाव हेतु बनाए गए नियमों को तोड़ते नजर आते हैं। इसी को देखते हुए गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने 209 लोगों की रैंडम सैंपलिंग कराई। शॉपिंग करने पहुंचे 5 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके शॉपिंग मॉल और बाजार में भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। विशाल मेगा मार्ट में खरीदारी करने आए पांच लोग पॉजिटिव पाए गए जिनको होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं हल्द्वानी में दो माइक्रो कंटेंटमेंट जोन भी बनाए गए हैं।

प्रशासन ने चौधरी कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी और शीश महल हल्द्वानी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अब तक हल्द्वानी शहर में कुल 176 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे जिनमें 174 समाप्त हो चुके थे लेकिन फिर से 2 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

नए आंकड़े किसी के लिए भी अच्छे नहीं है। ढील जरूरी काम के लिए दी गई है बेहतर होगा कि जनता उसे जानें। खुलेआम हो रही लापरवाही के कारण भी प्रशासन अब कार्रवाई के मोड पर आ गया है।

To Top
Ad