National News

INDI गठबंधन के घोषणापत्र में युवाओं को TARGET, क्या मोदी परिवार को रोक पाएंगे !

LokSabha Election 2024: INDI Alliance Update:

2024 लोकसभा चुनाव के लिए INDI गठबंधन की तैयारियां भी तेज़ होती नज़र आ रही हैं। फ़रवरी के आखिरी हफ्ते में उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत अन्य 5 राज्यों में अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारा कर चुकी कांग्रेस अब अपना घोषणा पत्र जल्द ही सार्वजनिक करने वाली है। माना जा रहा है कि इस घोषणापत्र में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के अलावा किसानों और पिछड़े वर्ग के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि बेरोजगारी को मुद्दा बना कर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर रहती है लेकिन अपने ही नेताओं के घोटालों और महिला अत्याचार पर एक बयान भी कांग्रेस खेमे से नहीं दिया जाता।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए कई रोजगार ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी से बढ़कर सपना माना जाता है। अपने उन सपनों को पूरा करने के लिए ज़रा सी उम्र में कड़ी मेहनत करने वाले यहाँ के युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की आस लगाए रहते हैं। युवाओं को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करने की जगह राहुल गांधी के नेतृत्व में काम कर रही कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन आज अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा कर के युवाओं को लुभाने का प्रयास कर सकती है।

कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी सरकार में युवाओं को दिए जाने वाला मुद्रा लोन और स्टार्टअप की बढ़ी संख्या का मुकाबला INDI गठबंधन के बेरोजगारी भत्ते का एलान नहीं कर सकता है। किसानों की कर्जमाफी से कदम पीछे खींचते हुए कांग्रेस ने MSP देने पर विचार करने की बात कही है। युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों, बेरोजगारों को पैसा बांटने से उनको लम्बे समय तक लाभ मिलना संभव नहीं माना जा रहा है। इतना ही नहीं आर्थिक रूप से मजबूती के साथ विश्वपटल पर अपनी पहचान बना रहे भारत की आर्थिक स्थिरता को भी इससे नुकसान हो सकता है।

अब देखना यह है कि INDI गठबंधन की आज शाम होने वाली बैठक में मतदाताओं को लुभाने के लिए कौन-कौनसे निर्णय लिए जाते हैं और INDI गठबंधन के घोषणापत्र से प्रभावित होकर कितने मतदाता अपना वोट INDI एलायंस को देते हैं।

To Top