रोहतक: महज 17 साल की उम्र में भारत का नाम रौशन कर रही महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने एक और पड़ाव कर लिया है। इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रही शेफाली ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है।
शेफाली वर्मा रोहतक की रहने वाली हैं और इस समय भारतीय टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इंग्लैंड के दौरे पर गईं शेफाली वर्मा ने पहले अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन खेल दिखाया और अब रंगीन कपड़ों में भी अपनी चमक बिखेर रही हैं। उन्हें अक्सर लेडी सहवाग के नाम से भी पुकारा जाता है।
इंग्लैंड के खिलाफ शेफाली वर्मा ने टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में अर्द्धशतक लगाया। पहली पारी में जहां वह शतक से चार रन से पीछे रह गई तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाए। शैफाली ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाजी बनीं। इसके लिए आईसीसी ने उन्हें श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा है।
लिहाजा खेल के साथ साथ शेफाली ने पढ़ाई को भी नहीं छोड़ा है। उन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 52 प्रतिशत अंक से पास कर ली है। उनके पिता संजीव वर्मा ने बताया कि गुरुवार को रिजल्ट आने के बाद शेफाली को मैसेज दिया गया।
शेफाली ने पास होने के बाद तुरंत घर पर बात की। पिता से जैसे ही 10वीं पास होने का संदेश शेफाली ने पढ़ा तो तभी उसने फोन कर परिवार से बात की। शेफाली ने फोन पर पिता से खुशी जाहिर कर भगवान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने भिवानी जाने में आने वाली दिक्कतों को भी याद किया।
यह भी पढ़ें: राशन विक्रेताओं का दोगुना हुआ लाभांश, कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद का फैसला