Sports News

इंग्लैंड दौरे के लिए बहाया जा रहा है पसीना,रौंगटे खड़े कर देगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का Video

इंग्लैंड दौरे के लिए बहाया जा रहा है पसीना, आपके रौंगटे खड़े कर देगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह वीडियो

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम का कद पिछले कुछ सालों में बढ़ता ही चला गया है। पुरुषों और महिलाओं, दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल दिखा कर दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है। एक तरफ जहां भारतीय पुरुष टीम इस वक्त इंग्लैंड जाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज की तैयारी में है। वहीं महिला टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर पसीना बहा रही है।

दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त मुंबई में रहकर इंग्लैंड जाने को तैयारी कर रही है। बायो बबल नियमों के चलते टीम को थोड़ा पहले एकत्र होना पड़ा है। लेकिन इस वक्त को टीम बेहतर तरह से इस्तेमाल कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से महिलाओं के एक्सरसाइज करने का एक वीडियो साझा हुआ है। जिसे देखकर वाकई रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

Join-WhatsApp-Group

इस वीडियो में सभी महिला खिलाड़ी खूब मेहनत कर पसीना बहा रही हैं। इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 16 जून से लेकर 19 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात करें तो ये 27 जून से शुरू होगी। 3 जुलाई को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बेटी की शादी के दिन कोरोना ने छीन ली पिता की सांसें, मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने दिए निर्देश, ड्रोन के माध्यम पता लगाया जाएगा नदियों का बहाव

इसके बाद 9 जुलाई से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। इसका आखिरी मुकाबला 15 जुलाई को होगा। हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का नया कोच रमेश पवार को बनाया गया हैं। इधर वीडियो पर आएं तो इसकी बात होना इसलिए जरूरी है क्योंकि महिला टीम हमेशा पुरुषों को टीम के साए में दब कर रह जाती है। लेकिन अब टीम कंधे से कंधा मिलाकर पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार है। जिसका नमूना वीडियो में देखा जा सकता है।

टेस्ट और वनडे टीम – मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

टी20 टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव का विवादित बयान,गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं करा सकता

यह भी पढ़ें: वैक्सीन की उम्मीद में बैठी उत्तराखंड सरकार लगा बड़ा झटका,ग्लोबल टेंडर में किसी ने नहीं लिया भाग

यह भी पढ़ें: भारत सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा WhatsApp, कहा संविधान के खिलाफ हैं नए नियम

नैनीताल जिले में शुरू हुई कोविड की तीसरी लहर की तैयारी,बच्चों के लिए DM ने बनाया प्लान

To Top