Jobs

भारतीय स्टेट बैंक ने पांच हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती

SBI में नौकरी के लिए 1226 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो तुरंत करें आवेदन

SBI Job Notification 2023: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bharti) में भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए हैं, जो भी ग्रेजुएशन पास हो और उसकी उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है. इसके तहत कुल 5 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं. आवेदन करने से पहले अभ्‍यर्थियों को SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई पूरी जानकारी देखनी चाहिए. इस पर इन भतियों का पूरा नोटिफिकेशन दिया गया है, जिसमें योग्‍यता आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि दी गई है. वेबसाइट पर https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर क्‍लिक करके आवेदन किया जा सकता है.

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सर्किल बेस ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल 5 हजार 280 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, इसके लिए अभ्‍यर्थी को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए या अगर किसी ने इंटीग्रेटेड डिग्री की हो वह भी इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकता है. इन भर्तियों की डिटेल एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देखी जा सकती है और इसी वेबसाइट के जरिये आवेदन भी किया जा सकता है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तक है.

एसबीआई के सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के पदों पर अप्‍लाई करने वाले अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयुसीमा में जो छूट मिलती है. वह इसमें भी मिलेगी. 12 दिसंबर तक अप्‍लाई करने के बाद अभ्‍यर्थियों को जनवरी तक कॉल लेटर जारी होगा. इसके बाद परीक्षा की डेट घोषित होगी.

एसबीआई में सर्किल बेस्‍ड ऑफिसर के पदों पर चयन के लिए अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन टेस्‍ट देना होगा. इसके मेरिट के आधार पर इंटरव्‍यू की लिस्‍ट तैयार होगी. इंटरव्‍यू में सफल अभ्‍यर्थियों को चयनित माना जाएगा. एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेलेक्‍ट होने वालों को 36000 सैलरी मिलेगी.

To Top