Jobs

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने निकाली 105 पदों पर भर्तियां, तुरंत आवेदन करें

देहरादून: राज्य में सरकारी नौकरी को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। यूपीसीएल कुल 105 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस लिस्ट में असिस्टेंट इंजीनियर,अकाउंट ऑफिसर ,लॉ ऑफिसर,पर्सनल ऑफिसर और सीनियर इंड्रस्टियल इंजीनियर पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को https://www.upcl.org/ पर जाना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल, 2021 है।

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल से इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। लॉ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में डिग्री होनी चाहिए। पर्सनल ऑफिसर पद हेतु आवेदन करने वालों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी होना चाहिए। वहीं पर्सनल मैनेजमेंट या इंड्रस्टियल रिलेशन या बिजनेस मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए। इस फिल्ड में अनुभव भी अनिवार्य है।

सीनियर इंड्रस्टियल इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंड्रस्टियल इंजीनियरिंग में पीजी होना चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर के 79, अकाउंट ऑफिसर के 15 और लॉ ऑफिसर के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं पर्सनल ऑफिसर के 8 और सीनियर इंड्रस्टियल इंजीनियर के 1 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं।

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपीसीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द माना जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन फीस देना होगा। कुछ पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू, तो कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

To Top