Jobs

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, UPCL ने निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

देहरादून: राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं को अपनी मेहनत और किस्मत आज़ंमाने का चांस मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपीसीएल ने 105 पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की है। जिसकी अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक ही है।

इच्छुक अभ्यार्थियों को सबसे पहले उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upcl.org पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ना है। जिसके बाद नियमों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:शासन का बड़ा फैसला, 24 IAS और 4 PCS अधिकारियों के किए तबादले

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता,उत्तराखंड में फिर सामने आए रिकॉर्ड केस

बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है। जबकि एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। ध्यान रहे आवेदन भरने में की गई कोई भी गलती या छोड़ी गई कोई भी कमी आपके आवेदन पत्र को रद्द भी करा सकती है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल 2021

अधिकारिक वेबसाइट –  www.upcl.org

यह भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने जनता के सामने रखा विकास प्लान, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे निर्माण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगलों की आग बनी यात्रियों की परेशानी का कारण, कैंसल हुई दिल्ली की फ्लाइट

पद और भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

1. असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (ट्रेनी) के 7 पद :- अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए

2. एकाउंट्स ऑफिसर के 15 पद :- अभ्यर्थी के पास सीए या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए

3. लॉ ऑफिसर के 2 पद :- अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। पांच साल का अनुभव भी होना ज़रूरी है।

4. पर्सनेल ऑफिसर के 8 पद :- अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है

5. सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर का 1 पद :- अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी ज़रूरी है

6. असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के 72 पद :- अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए

जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि वहीं ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए उम्र के लिहाज से छूट दी गई है। बता दें कि अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के चयन के लिए अलग पदों पर अलग तरीका निर्धारित किया गया है। कुछ पदों पर केवल इंटरव्यू तो कुछ पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के द्वारा चयन होगा।

यह भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे दोस्तों की खुशियां मातम में बदली, रास्ते में एक युवक की मौत

यह भी पढ़ें: अरे गज़ब, मां बेटी को ढेरों शुभकामनाएं, एक साथ दोनों की लगी सरकारी नौकरी

To Top