Sports News

टीम इंडिया को विश्वकप जीताने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास… BCCI को भेजा पत्र

नई दिल्ली: भारत को साल 2007 में टी20 विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। जोगिंदर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से फैंस को संन्यास के बारे में बताया। भले ही जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन वह भारत के सुपर स्टार हैं। साल 2007 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा ने ही डाला था। उन्होंने मिस्बाह उल हक को आउट कर टीम इंडिया को टी-20 चैंपियन बनाया था।

हरियाणा के रोहतक निवासी जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 ही टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में साल 2004 में डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला 2007 में खेला। टी-20 क्रिकेट में उनका डेब्यू टी-20 विश्वकप में ही हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला उनके टी-20 करियर का आखिरी मुकाबला था। उन्होंने 2017 में अपना आखिरी घरेलू मैच खेला था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोगिंदर शर्मा के नाम 297 विकेट हैं तो वहीं लिस्ट में उन्होंने 115 विकेट झटके। जोगिंदर शर्मा अभी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात हैं।

जोगिंदर शर्मा ने ट्विटर पर एक चिट्ठी को शेयर किया, जो उन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भेजी है और संन्यास का ऐलान किया है। जोगिंदर शर्मा ने लिखा है कि वह बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।

To Top
Ad