Nainital-Haldwani News

जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार

जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार

भवाली: कोरोना ने कोहराम बहुत मचाया लेकिन अब संक्रमण की गति कम होती दिख रही है। इसी कारण समस्त मंदिरों के द्वार भी खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बाबा नीम करौली के भक्तों के लिए सुखद खबर सामने आई है। कैंची धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के द्वार मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं। हालांकि ये ध्यान रहे कि भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ही बाबा के दर्शन करने होंगे। लाजमी है कि कोरोना अभी पूरी तरह से परिवेश से गायब नहीं हुआ है।

Join-WhatsApp-Group

आपको याद होगा कि कोरोना संक्रमण के चलते 15 जून मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अब मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के साथ दर्शन कराना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने रोकी एंफोटेरिसीन-बी इंजेक्शन की खरीद,हैरान कर देगा कारण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:हाईस्कूल का नतीजा 9वीं के अंकों पर होगा निर्भर, विभाग ने लिया फैसला

मंगलवार को कैंची धाम मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तजनों की भीड़ आनी शुरू हो गई। करीब एक हज़ार लोगों ने शाम होने तक दर्शन कर लिए थे।

मंदिर समिति प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए मंदिर के द्वार बंद किए गए थे। मगर अब मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जल्द शुरू हो सकती हैं ऑफलाइन कक्षाएं, तैयारी शुरू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब इस रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें,दस रुपए न्यूनतम किराया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोजी-रोटी को तरस रही 24 गोल्ड मेडल जीत चुकी देश की पहली दिव्यांग शूटर

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी!

To Top