Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: कुमाऊं आईजी का सख्त रुख, तीन दिन में दो एसआई निलंबित


हल्द्वानी: कुमाऊं पुलिस में अब पुलिसकर्मियों की एक लापरवाही उनके निलंबन का कारण बन सकती हैं। दरअसल आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा लापरवाही के संबंध में इस बार एक एसआई को निलंबत करते हुए सिलसिला जारी रखा है। कुछ दिनों पहले ही ऊधमसिंहनगर में एक एसआई भी निलंबित हुआ था।

दरअसल, आज दिनांक 09 जनवरी को आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा थाना तल्लीताल में पंजीकृत एफआईआर नंबर 79/ 2022 धारा 323 506 भादवि की विवेचना के दौरान पीड़ित को आई चोटों के चिकित्सा प्रमाण पत्रों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यथोचित धारा ना बढ़ाए जाने आदि के संबंध में थाना तल्लीताल के उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्याम सिंह बोरा को निलंबित किया गया है।

Join-WhatsApp-Group

इससे पहले शनिवार आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस लाइन, ट्रांजिट कैंप थाना और कोतवाली का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात एसआई मनोज कुमार को अवैध शराब की बिक्री न रोक पाने, ड्यूटी में लापरवाही बरतने और महिला छेड़छाड़ संबंधी अपराधों में कार्रवाई न करने के आरोप में निलंबित किया था।

To Top