Uttarakhand News

IAS दीपक रावत का एक और खास Idea, श्रद्धालुओं के लिये लॉंच होगा कुंभ App


हल्द्वानी: हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां अपने उफान पर हैं। 2021 के स्वागत के साथ ही कुंभ मेले का भव्य आयोजन होना है। ऐसे में शासन, प्रशासन और कुंभ मेले के समस्त अधिकारी गण अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। अधिकारी नहीं चाहते कि दूर दराज से आए भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना पड़े। इसी कारण से व्यवस्थाओं की देख रेख करने की ज़िम्मेदारी सभी चुनिंदा लोग और अधिकारी काफी बेहतर ढंग से निभाते नज़र आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 2021 महाकुंभ (2021 Mahakumbh Haridwar) में तकनीकी सुविधाओं का भी लाभ लिया जाना तय हुआ है। दरअसल कुंभ मेला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये नई योजना पर काम कर रहा है। मेले के अधिकारियों के मुताबिक नई योजना के तहत एक मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च किया जाएगा। जिसके द्वारा मेले से जुड़ी सारी की सारी जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाएगी। सुविधाओं से लेस इस ऐप में मुख्य फोकस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अखाड़े और मठ-मंदिर की जानकारियां लोगों को उपलब्ध कराने पर रहेगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा का निधन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की एंट्री, पूर्व प्रत्याशी को बनाया सदस्य

सभी तैयारियों का बेहतर ढंग से निरीक्षण करने की अहम ज़िम्मेदारी भी एक बेहद काबिल IAS ऑफिसर को सौंपी गई थी। पूर्व में हरिद्वार के डीएम रहे दीपक अधिकारी को कुंभ के आयोजन की देखभाल के लिये कुंभ मेलाधिकारी बनाया गया था। हाल ही में दीपक रावत गंगा सफाई और मेले की योजना की तैयारियों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। कुछ दिन पूर्व खुद गंगा की सफाई करने के लिये उतरे दीपक रावत ने सभी स्थानीय लोगों और अपने साथ के अधिकारियों में हौसला भरने का काम किया है।

तैयारियों के निरीक्षण के बाद कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने ऐप से जुड़ी जानकारी भी दी है। दीपक रावत ने कहा कुंभ मेले का आयोजन एक बहुत बड़ा आयोजन है और मेले में लाखों की संख्या में दूर देश विदेश से श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन और गंगा स्नान को यहां आते हैं। IAS दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने बताया कि कुंभ की महत्वता जानते और समझते हुए अधिकारियों के साथ मिल कर कुछ निर्णय लिये गए हैं। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये एक कुंभ ऐप (Kumbh App) लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप यात्रियों के गाइड (Tourist Guide) के रूप में काम करेगा।

यह भी पढ़ें: 2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

यह भी पढ़ें: महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

दीपक रावत के अनुसार कुंभ ऐप में जो जो सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, वे कुछ इस प्रकार हैं :-

*बस स्टैंड और बस से जुड़ी जानकारी

*रेलवे स्टेशन संबंधित जानकारी

*मठ-मंदिरों के दर्शन से जुड़ी सूचनाएं

*हरिद्वार के प्रतिष्ठित खान पान की दुकानों से जुड़ी जानकारी

*वाहनों की पार्किंग के लिये जगह

अधिकारियों का मानना है इन सारी जानकारियों के एक ही जगह पर उपलब्ध होने के बाद यात्रियों के लिये हरिद्वार कुंभ की यात्रा और ज़्यादा सुगम हो जाएगी। वाकई में सभी अधिकारियों समेत दीपक रावत के नेतृत्व में कुंभ मेले की तैयारियां काफी अच्छे ढंग से की जा रही हैं। देखना यह होगा आगे किस तरह की और योजनाएं और बेहतरीन कार्यों के नमूने हमारे सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को है गर्व, रीना कंडारी बेंगलुरु DRDO में बनी ऑफिसर, पिता हैं ड्राइवर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की IPS बेटी तृप्ति भट्ट को मिलेगा साल 2020 का स्कॉच अवॉर्ड

To Top