Uttarakhand News

IAS दीपक रावत ने एक बार फिर पेश की मिसाल, खुद ही शुरू कर दी गंगा की सफाई

हल्द्वानी: देशभर से लोग समय समय पर गंगा मैया के दर्शन के लिये और गंगा स्नान करने हरिद्वार आते हैं। गंगा नदी पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय रही है। जिसकी मुख्य वजह है, उसकी साफ सफाई। लोग पौराणिक गंगा नदी की साफ सफाई को ले कर ज़्यादा चिंतित नज़र नहीं आते। लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार इस मामले में पहले से ही काफी गंभीरता से भरे कदम उठाते आ रही है। हाल ही में हरिद्वार में गंगा नदी की सफाई का अभियान शुरू हुआ। जिसके तहत गंगा नदी के पानी को रोका गया। ऐसे में हैरानी तब हुई जब लोगों को उदाहरण देने के लिये खुद कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने आस्तीनें चढ़ा ली और बिने कुछ सोचे समझे गंगा में सफाई के लिये उतर गए। जिसके बाद अन्य अधिकारियों और स्थानीय लोगों का भी मनोबल बढ़ा और सभी मौजूद जन एकजुट हो कर सफाई कामों में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी-भीमताल मार्ग 8 नवंबर तक रहेगा बंद,सुबह 10 से शाम 5 तक नहीं कर पाएंगे यात्रा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:स्कूल खुलने के पहले दिन छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव,अभिभावक भी संक्रमित

बता दें कि अगले साल हरिद्वार में महाकुंभ का भव्य आयोजन होना है। जिसकी तैयारियां बहुत ज़ोरो शोरो से चल रही हैं। महाकुंभ में हमेशा ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। गंगा माता के दर्शन और गंगा स्नान करने के लिये इस बार भी भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। जिसके कारणवश अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्रियों के स्वागत के लिये विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं। तैयारियों के बीच समस्त घाटों की सफाई का अभियान भी चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान लोगों की झिझक के बीच जब कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत यहां पहुंचे तो वे बिना श्रमिकों को निर्देश दिये स्वयं ही सफाई करने के लिये गंगा नदी में उतर गए। IAS दीपक रावत को खुद सफाई कार्य करता देख लोग काफी हैरान हुए। इस घटना ने सभी मौजूद लोगों को खासा प्रेरित किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों समेत कई अधिकारी भी सफाई करने लगे। वाकई दीपक रावत ने एक बार फिर अपने पद की गरिमा और व्यकतित्व की श्रेष्ठता से सबको प्रेरणा देने का काम किया।

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री का गढ़वाल दौरा, टिहरी बांध से जुड़ी समस्या का हल जल्द निकलेगा

यह भी पढ़ें: राज्य में पहली बार, नैनीताल प्रशासन ने महिलाओं के रोजगार के लिए आउटलेट खोला

हिंदुस्तान के अंदर गंगा नदी राष्ट्रीय नदी के रूप में जानी और पूजी जाती है। हमारी संस्कृति की मुख्य धरोहर गंगा नदी के बारे में कहा जाता है कि गंगा स्नान करने मात्र से ही इंसान अपने पापों से मुक्ति पा लेता है। लेकिन पिछले कुछ समय से गंगा की सफाई को ले कर राज्य सरकार काफी सचेत हो चली है। सरकार और कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि सफाई के लिये स्थानीय लोगों को भी आगे आना होगा। हाल ही में कुंभ मेला प्रशासन के द्वारा चलाए गए गंगा सफाई अभियान के दौरान भी यही संदेश दिया गया। संदेश के साथ लोगों के सामने कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने खुद सफाई कार्यों में हाथ बंटा कर एक बेहतरीन मिसाल भी पेश की। सफाई अभियान में कई संगठनों ने भागीदारी निभाई, जिसमें नगर निगम के साथ आकांक्षा संस्था, Being भागीरथ और स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड खबर: भाजपा के नरेश बंसल बने राज्यसभा सांसद

To Top