देहरादून: दीपावली को देखते हुए रेलवे ने राजधानी से उन लोगों को राहत दी है जो अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज समेत अन्य शहरों में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अनलॉक के बाद त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने अपनी सेवाओं को बढ़ाया है। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से देहरादून के बीच संचालित लिंक एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन लोगों को सेवा देगी।
यह भी पढ़ें: त्योहारों का सीजन,घर से निकलने से पहले हल्द्वानी का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखें
ट्रेन के संचालन के बारे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन 11 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच होगा। रेलवे द्वारा त्योहार स्पेशल के तौर पर इसे चलाया जा रहा है। देहरादून से प्रयागराज के लिए ट्रेन 12 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चलेगी। लिंक एक्सप्रेस सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा देगी। लिंक एक्सप्रेस में 15 कोच होंगे। इनमें से छह स्लीपर कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच और सामान्य श्रेणी के तीन कोच होंगे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:पीलीकोठी समेत 13 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी, करोड़ो का बजट जारी
प्रयागराज से देहरादून तक की दूरी तय करने में ट्रेन को 17 घंटे 10 मिनट लगेंगे, पहले 19 घंटे 15 मिनट लगते थे। प्रयागराज से ट्रेन नौ बजे रात रवाना होगी और देहरादून दोपहर 1:20 बजे पहुंचेगी। उसी दिन ट्रेन 2:30 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन सुबह 7:40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन के चलने से हरिद्वार, लक्सर, मुरादाबाद, चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर और फतेहपुर के यात्रियों को राहत होगी। पहले यह ट्रेन 31 स्टेशनों में रूकती थी लेकिन अब केवल 22 स्टेशन में इसका स्टॉपेच होगा। अब लिंक एक्सप्रेस चंदोक, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, राजा का सहसपुर, बहजोई, बबराला, राजघाट, हाथरस, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भरथना, फफूंद, पनकी, खागा, सिराथू, सुजातपुर, भरवारी, मनोहरगंज और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 100 से ज्यादा कॉलेजों को फ्री 4G WIFI सेवा,लाखों छात्रों को मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड: मुख्य हत्यारोपित पूर्व सभासद राजेश गिरफ्तार