Uttarakhand News

जून शुरू होते ही गैस के दाम और यातायात नियमों में हुए बदलाव

Featured image credit google/social media

New LPG Cylinder Prices: New Traffic Rules: Driving License Test:

आज के समय में दैनिक उपयोग के सामान और उनके दामों पर आए दिन चर्चा होती रहती है। इसी के साथ यातायात नियमों और उनकी सख्ती भी आम जन की जागरूकता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। बता दें कि हर महीने वित्तीय नियमों में कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है। इससे उत्पादों के दामों और लोगों की जेबों पर भी उसका असर पड़ता है। इसी के चलते जून महीने की शुरुआत से ही कई नियमों में बदलाव किया गया है। इन सभी नियमों में होने वाले बदलाव की जानकारी होना आपके लिए भी महत्वपूर्ण है। (New Financial Changes)

Join-WhatsApp-Group

गैस सिलिंडरों के दामों में हुई कटौती

बता दें कि हर महीने गैस सिलेंडरों, पेट्रोल और डीजल के दाम कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार जून महीने की शुरुआत से पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन तेल विपणन कंपनियों ने 1 जून से तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की दामों में 69.50 रुपये की कटौती की है। जी हाँ, इसके चलते 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 69.50 रूपये कम हो गया है। इससे पहले कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में मई महीने में भी कटौती की गई थी। हालांकि कई लोग कयास लगा रहे थे कि लम्बे समय से स्थिर पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बदलाव किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (LPG Price Reduced Upto Rupees 69.50)

यातायात नियमों में हुए यह बदलाव

इसी के साथ 1 जून से नए यातायात नियम भी लागू हो चुके हैं। इसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। एक जून से अब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दिया जा सकता है। ऐसे में लोगों को RTO के चक्कर काटने से भी राहत मिलेगी और ड्राइविंग लइसेंस पास करने की प्रक्रिया भी आसान होगी। इसके अलावा अगर कोई 18 साल से कम उम्र का चालक वाहन चलाता पाया जाता है तो उसपर 25 हजार रूपये का चालान लगाया जा सकता है। जुर्माना लगाने के साथ-साथ 25 साल तक लइसेंस भी जारी नहीं किया जा सकता है। साथ ही तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। (New Traffic Rules Of Bharat)

To Top