रामनगर: कोरोना संक्रमण के खतरे के कम होने के साथ ही दो महीनों के लंबे वक्त के साथ गिरिजा देवी मंदिर खुला तो सही मगर केवल एक दिन के लिए। जी हां, पहले दिन भक्तजनों ने यहां पहुंचकर माता के दर्शन ज़रूर किए मगर अब फिर से मंदिर को बंद कर दिया गया है।
दरअसल 24 अप्रैल को कोरोना के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया था। उसके बाद बीते दिन यानी मंगलवार को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार प्रधान पुजारी मनोज पांडे द्वारा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। भक्तजनों ने सुबह सात बजे से यहां आकर कोसी नदी में स्नान कर मां गिरिजा देवी के दर्शन भी किए।
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew,सैलानियों के लिए विशेष नियम लागू
यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने पूरी की जनता की अपील, अलग से बनाया स्वास्थ्य मंत्री,पूरी लिस्ट देखें
ऐसे में कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे जो उफनती कोसी नदी में नहाने के लिए उतर गए। मंदिर समिति ने उन्हें बारिश के मौसम का हवाला दिया व पुलिसकर्मियों की मदद से बाहर आने को कहा। इस पर मंदिर समिति की नाराजगी को कारण बताते हुए पुजारी मनोज पांडे ने मंदिर को बुधवार से फिर से बंद रखने की बात कही है।
एसडीएम रामनगर विजयनाथ शुक्ल के अनुसार शासन से जारी हुई गाइडलाइन से मंदिर समिति को भली भांति अवगत करा दिया गया है। अब मंदिर खोलने या न खोलने का फैसला मंदिर समिति के हाथ में है। इसमें प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक,जबरन प्रवेश करने पर 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा!
यह भी पढ़ें: IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव