Nainital-Haldwani News

जय माता की, भक्तजनों के लिए खुल गया गिरिजा देवी मंदिर, दो महीने बाद शुरू होंगे दर्शन

Ramnagar Girija Devi Temple closed once again from wednesday

रामनगर: कोरोना संक्रमण में गिरावट आने के बाद अब गिरिजा देवी मंदिर एक बार फिर भक्तों के लिए खुल गया है। दो महीने से बंद मंदिर के कपाट मंगलवार से सभी कोविड नियमों की पालना के साथ खोले गए। अब भक्तजन एक बार फिर माता के दर्शन कर सकेंगे।

आपको याद होगा कि अप्रैल ही वो महीना था जब कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में कोहराम मचाना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को गिरिजा देवी मंदिर को भी मंदिर समिति ने दर्शन हेतु बंद कर दिया था।

मंदिर बंद होने का मलतब ये था कि बाहर से किसी की भी आवाजाही यहां नहीं हो सकती। इधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में खासा कमी आने के बाद मंदिर समिति को सरकार की गाइडलाइन का इंतजार था।

यह भी पढ़ें: वक्त कम है और काम अधिक है,टीम वर्क पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा, नया एक्शन

यह भी पढ़ें: नैनीताल में बाइक और स्कूटी की एंट्री बंद, 10 किलोमीटर पहले रोका जाएगा

लिहाजा हाल ही में गिरिजा मंदिर के प्रसाद विक्रेताओं ने भी एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को मंदिर खोले जाने का ज्ञापन सौंपा था। लाजमी है कि मंदिर के लगातार इतने समय तक बंद रहने से इन विक्रेताओं पर खासा मार पड़ी होगी।

गिरिजा मंदिर के प्रधान पुजारी मनोज पांडे के अनुसार एसडीएम ने सोमवार शाम को मंदिर खोले जाने की अनुमति दी। मंगलवार सुबह से विधि विधान के साथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। बहरहाल अब श्रद्धालु मंदिर में आकर गिरिजा देवी के दर्शन कर सकेंगे। वहीं प्रसाद विक्रेताओं का भी रोजगार शुरू हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी घूमने पहुंचा सैलानी काठगोदाम पुल के नीचे गौला नदी में डूबा

यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने समझी युवाओं की परेशानी,बेरोजगारों को आयु सीमा में एक साल की छूट

यह भी पढ़ें: भाजपा के विधायक आप के संपर्क में,2022 में कांग्रेस चुनावी दौड़ में शामिल नहीं:प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक हफ्ते बढ़ा कोरोना Curfew, सभी जिलाधिकारियों को मिली विशेष पावर

To Top
Ad