Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: वीडियो कॉल कर परिवार को दी थी सुसाइड की धमकी,जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी

हल्द्वानी: वीडियो कॉल कर परिवार को दी थी सुसाइड की धमकी,जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी

कलाढूंगी: क्षेत्र से बड़ा ही दुखद मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने बीते दिन परिवारवालों को विडियो कॉल कर खुदकुशी की धमकी दी और उसके बाद वह गायब हो गया। अब युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की एक निजी कंपनी का कर्मचारी नलनी गांव निवासी चंदन अधिकारी पुत्र स्व. दीवान सिंह घर लौटते वक्त संदिग्ध हालत में रास्ते से गायब हो गया। युवक की स्कूटी भी नैनीताल रोड में ब्रह्मबुबू मंदिर जाने वाले रास्ते पर मिली। उसने परिवार जनों को वीडियो कॉल कर सुसाइड करने की धमकी भी दी। यह जानकारी परिवार ने दी है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फेसबुक पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल, कुछ इस तरह युवती ने ठग लिए हजारों रुपए

अब कॉल कट जाने के बाद परिजनों ने उसे समझाने के लिए दोबारा फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने मिलकर गांव व जंगल में खोजबीन की। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। बहरहाल अब युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

एसआई रमेश पंत ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक के सुसाइड करने की धमकी देने व लापता होने की मौखिक सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद से ही पुलिस व परिजन युवक की खोजबीन में जुटे थे। आज उसका शव जंगल में बरामद हुआ। चंदन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड CM का फैसला,दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिलेगी 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता

यह भी पढ़ें: पूर्व में हल्द्वानी के SDM रहे एपी बाजपेई को मिली नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को झटका,6 जून तक कार्य बहिष्कार करेंगे ये स्वास्थ्य कर्मी

यह भी पढ़ें: लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं पूर्ति विभाग, दो सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

To Top