Haridwar News

ढंडेरा का मामला, केबिल काटा तो ऑपरेटर का सिर फोड़ डाला

ढंडेरा का मामला, केबिल काटा तो ऑपरेटर का सिर फोड़ डाला

रुड़की: विवादों की कोई सीमा नहीं होती। हमने कई बार देखा है मामूली सी बात को लेकर विवाद हाथापाई, खून खराबे तक जा पहुंचते हैं। इधर क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ है। यहां ढंडेरा में एक केबिल संचालक के साथ दो लोगों का विवाद हो गया। केबिल काटने पर हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि लड़ाई में संचालक के सिर में गहरी चोट आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल ढंडेरा निवासी मनोज शर्मा केबिल ऑपरेटर हैं। हुआ ये कि शनिवार को उनका एक पक्ष के दो युवकों से विवाद हो गया। विवाद का कारण केबिल काटने को बताया जा रहा है। आरोप यह है कि इन युवकों ने पहले तो मनोज शर्मा के साथ अभद्रता की और गाली गलौज की। इसके बाद भी मनोज शर्मा ने इसका विरोध जारी रखा।

गुस्से में आ कर दूसरे पक्ष के एक आरोपित ने मनोज शर्मा के सिर पर डंडे से वार किया। जिससे उनका सिर लहुलुहान हो गया। सिर में गहरी चोट आने के बाद भी मामला तब शांत हुआ जब किसी की सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर आ पहुंची। तब जा कर पुलिस ने मामले को अपने तरीके से शांत कराया।

घटना के फौरन बाद मनोज शर्मा कोतवाली पहुंचे और जब तक वे शिकायत लिखा ही रहे थे कि पीछे से दूसरे पक्ष के लोग भी शिकायत लिखवाने आ गए। इतने में कोतवाली में ही दोनों गुटों में तीखी बहस शुरू हो गई। फिर पुलिस ने मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के मुताबिक घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

Haridwar News

ढंडेरा का मामला, केबिल काटा तो ऑपरेटर का सिर फोड़ डाला

ढंडेरा का मामला, केबिल काटा तो ऑपरेटर का सिर फोड़ डाला

रुड़की: विवादों की कोई सीमा नहीं होती। हमने कई बार देखा है मामूली सी बात को लेकर विवाद हाथापाई, खून खराबे तक जा पहुंचते हैं। इधर क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ है। यहां ढंडेरा में एक केबिल संचालक के साथ दो लोगों का विवाद हो गया। केबिल काटने पर हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि लड़ाई में संचालक के सिर में गहरी चोट आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल ढंडेरा निवासी मनोज शर्मा केबिल ऑपरेटर हैं। हुआ ये कि शनिवार को उनका एक पक्ष के दो युवकों से विवाद हो गया। विवाद का कारण केबिल काटने को बताया जा रहा है। आरोप यह है कि इन युवकों ने पहले तो मनोज शर्मा के साथ अभद्रता की और गाली गलौज की। इसके बाद भी मनोज शर्मा ने इसका विरोध जारी रखा।

गुस्से में आ कर दूसरे पक्ष के एक आरोपित ने मनोज शर्मा के सिर पर डंडे से वार किया। जिससे उनका सिर लहुलुहान हो गया। सिर में गहरी चोट आने के बाद भी मामला तब शांत हुआ जब किसी की सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर आ पहुंची। तब जा कर पुलिस ने मामले को अपने तरीके से शांत कराया।

घटना के फौरन बाद मनोज शर्मा कोतवाली पहुंचे और जब तक वे शिकायत लिखा ही रहे थे कि पीछे से दूसरे पक्ष के लोग भी शिकायत लिखवाने आ गए। इतने में कोतवाली में ही दोनों गुटों में तीखी बहस शुरू हो गई। फिर पुलिस ने मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के मुताबिक घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

To Top