Regional News

रुद्रपुर: बैंक से 40 हजार रुपए निकाले, बाजार से लौटा तो जेब खाली


रुद्रपुर: कहने को तो उत्तराखंड को देशभर में देवभूमि के नाम से जाना जाता है। वाकई में उत्तराखंड देवों की भूमि कहलाने के लायक है भी। हमारे राज्य की सभ्यता और यहां के लोगों की सौम्यता किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिये काफी है। मगर यह कहना भी गलत होगा कि उत्तराखंड में अपराध नहीं होते। अगर हम यहां हो रहे अपराधों को सिरे से नकार रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि हम अपनी आँखों में एक अदृश्य काले रंग की पट्टी लपेट कर घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तकाशी के अनुज रावत ने MPL में जीते एक करोड़ रुपए, दिसंबर में होने वाली है शादी

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें : PM केयर फंड में 10 लाख देने वाली देवकी के खाते से उड़ाए 47,500 रुपए

महानगर रुद्रपुर की ही बात करें तो बीते कुछ समय से अपराधों का एक बड़ा साया शहर को अपनी गिरफ्त में कैद किये हुए है। अभी हाल ही में रुद्रपुर से एक चोरी की खबर आ रही है। रुद्रपुर के युवक द्वारा बैंक से निकाले गए रुपयों को, एक चोर उसकी जेब से चुरा ले गया। युवक ने जब अपनी जेब टटोली तो वह खाली जेब देख कर हक्का बक्का रह गया। युवक द्वारा पुलिस में चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिसके पश्चात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस बना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के रमेश दा का स्टार्टअप IDEA,पत्तों व गोबर के प्रयोग से होगी आपकी कमाई

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में OPD से पहले होगा कोविड टेस्ट , जानें पूरी जानकारी

दरअसल रुद्रपुर दरियानगर निवासी कमलेश कुमार पाण्डे के अनुसार वह गुरुवार को अपने घर से बैंक गया, जहां उसने अपने बैंक अकाउंट से 40,000 रुपये निकाल कर अपनी जेब में रख लिये। उसके बाद जब वह किसी कारणवश बाज़ार जा कर लौटा, तो उसने रुपये निकालने के लिये अपनी जेब में हाथ डाला और जब उसे पता चला कि उसकी जेबें खाली हैं तो वह चौंक गया। बताया यह जा रहा है कि बाज़ार में ही किसी ने उसकी जेब से सभी 40,000 रुपये निकाल लिये। सब मुमकिन जगहों पर तलाश करने के बाद भी जब उसके हाथों कुछ नहीं लगा तो उसने आदर्श नगर पुलिस को जानकारी दी। आदर्श नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संपूर्ण जानकारी इकठ्ठा की। आदर्श कॉलोनी पुलिस प्रभारी जय प्रकाश की मौजुदगी में पुलिस ने आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की लेकिन कोई सुराख या कोई भी संदिग्ध उनके हाथ नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि तहरीर के अनुसार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा बना कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने पर ITBP जवान विजय पुंडीर की मौत

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा बनेगा कश्मीर, केसर का उत्पादन देना नई पहचान , किसानों को बड़ी उम्मीद

To Top