Uttarakhand News

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा में मृतक आश्रितों को दी मुआवजा राशि

Haldwani Live News

देहरादून:  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते अगस्त में आई भारी वर्षा की चपेट में आकर बहे मृतक के स्वजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।  मंत्री अग्रवाल ने बताया कि बीते माह 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते माया मार्किट गुमानीवाला निवासी दीपक पंवार अपनी स्कूटी से काम कर घर लौट रहा था। तभी दुधुपानी शिव मंदिर के पास गड्ढे में स्कूटी जा गिरी और दीपक पानी के बहाव में आकर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते अगस्त में आई भारी वर्षा की चपेट में आकर बहे मृतक के स्वजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।  मंत्री अग्रवाल ने बताया कि बीते माह 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते माया मार्किट गुमानीवाला निवासी दीपक पंवार अपनी स्कूटी से काम कर घर लौट रहा था। तभी दुधुपानी शिव मंदिर के पास गड्ढे में स्कूटी जा गिरी और दीपक पानी के बहाव में आकर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा निवासी प्रसन्ना बिष्ट की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म फर्रे में नजर आएंगी
To Top
Ad