दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर टोक्यो ओलंपिक से आई है। जहां मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीत कर भारत का खाता खोल दिया है। मीराबाई चानू ने महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
शुक्रवार से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता सिल्वर पदक के साथ खुला है। जहां ओलंपिक के इतिहास में ये भारत का पांचवा सिल्वर मेडल है वहीं मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर बन गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है।
मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुई। ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले ही मीराबाई चानू ने भारत के लिए मेडल जीतने का दावा किया था।
यह भी पढ़ें: काठगोदाम थाने के पास युवक-युवती से मारपीट और लूट
यह भी पढ़ें: कोटद्वार:परिजनों का आरोप,थाने में पुलिस की मार से हुई बेटे की मौत
ऐसे में अपने दावे को मीराबाई चानू ने पूरा करते हुए भारत को सफलता दिलाई है। लिहाजा क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और उन्होंने देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला। वहीं चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है।
मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तीसरी लहर से बच्चों को बचाना हैं, 80 पिडियाट्रिक एंबुलेंस होगी संचालित
यह भी पढ़ें: CBSE:सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक लिंक ने मचाया बवाल,बोर्ड ने दिया अपडेट
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में वन कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, फौरन करें डाउनलोड