Nainital-Haldwani News

नैनीताल में मछली कारोबार को दिया जाएगा जोर, डीएम ने दिए निर्देश


नैनीताल: विभिन्न विभागों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये शासन द्वारा निर्धारित स्वीकृत रकम 38 करोड़ 61 लाख तैयार की गयी। जिला योजना की विभागवार समीक्षा जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कलक्ट्रेट सभागार की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तैयार की गयी योजनाओं में विकास कार्यो का प्रतिबिम्ब बेहतर दिखना चाहिये और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ ही कामकाजी महिलाओं को भी मिले। उन्होंने कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्धविकास महकमे के अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार से किया जाय कि काश्तकार की उपज में वृद्धि हो और वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने मे सहायक हो। उन्होंने वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक शिखा आर्या को निर्देशित किया कि जनपद में मछली उत्पादन की अपार सम्भावनायें हैं। जनपद में 160 तालाब होने के बाद भी मछली का उत्पादन शून्य है। मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये इस वित्तीय वर्ष में नई कार्य योजना के साथ मत्स्य विभाग को कार्य करना होगा।

इस वर्ष लगभग 10 करोड़ के बजट की कमी की गयी है जिसका कारण जनपद के विकास का स्तर जब ऊंचा होने लगता हो तब धनराशि में कटौती स्वभाविक है, ऐसे में विभागों को चाहिये कि कटौती को ध्यान में रखकर बजट बनाये। आवंटित धनराशि से किसानों के साथ ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, नलकूप आदि निर्वाण में श्रमिकों में आधारित कार्यो का प्रस्ताव मनरेगा में मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के शतप्रतिशत जाॅब कार्ड बनाये जायें ताकि ग्रामवासियों को वर्षभर इन योजनाओं के माध्यम से रोजगार की गारंटी हो सके। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र को निर्देशित किया कि वे ऐसे विभागों की समीक्षा करें जो निर्माण कार्यो के लिये जिला योजना से धनराशि की मांग प्रस्तुत कर रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

जिलाधिकारी श्री सुमन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता के मानकों का पूर्णरूप से अनुपालन किया जाय, किसी भी योजना में विलम्ब से उसकी लागत बड़ जाती है जोकि उचित प्रथा नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारी महीने में कम से कम तीन बार क्षेत्र में जाकर अपनी योजनाओं एवं निर्माण कार्यो का मूल्यांकन एवं सत्यापन अवश्य करें। मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि इस बार जिला योजना में भीड़ापानी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जायेगा, इसके साथ ही रवीन्द्र नाथ टैगौर चिन्तन स्थल को भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला योजना के माध्यम से हल्द्वानी स्टेडियम, भीमताल में जिम भी स्थापित किये जायेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विभागों द्वारा तैयार की गयी जिला योजना का अनुमोदन जिला अनुश्रवण समिति एवं जनपद प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत द्वारा सात मई को एफटीआई सभागार हल्द्वानी में किया जायेगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पिरयोजना निदेशक बालकृष्ण, अधिशासी अभियंता नलकूप डीसी सनवाल, संजय कुशवाहा, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत एसएस उस्मान, सहायक निदेशक डेरी डीएस बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकरी अंजना गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया, जिला युवाकल्याण अधिकारी दिप्ती जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललितमोहन जोशी, अपर जिला अर्थ संख्याधिकारी नफील अहमद के अलावा बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

To Top