नैनीताल: पहाड़ी इलाका होने की वजह से नैनीताल और आसपास से आए दिन हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। पहाड़ों जितने खूबसूरत दिखते हैं उतने ही खतरनाक भी हो सकते हैं, इस बात का अंदाज़ा हमें वक्त वक्त पर लगता रहता है। इधर, एक दफा फिर से एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आईं हैं। नैनीताल में बीती रात कार खाईं में जा गिरी। बीडी पांडे अस्पताल में तीन घायलों का उपचार चल रहा है।
एसओ तल्लीताल विजय मेहता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात के करीब 1:30 बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एरीज बैंड के समीप एक कार खाईं में जा गिरी है। जानकारी मिलते ही तल्लीताल पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू के लिए टीम को मौके पर भेजा।
यह भी पढ़ें: सतपाल महाराज का बड़ा बयान, चौबट्टाखाल विधानसभा सीट छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता
घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसके बाद तीनों घायलों को सुरक्षित तरह से रेस्क्यू कर लिया गया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि कार खाईं में करीब 200 मीटर नीचे गिर गई थी। क्षतिग्रस्त हुई कार में हिमांशु आर्य पुत्र मोती राम आर्य निवासी अंडा मार्केट मल्लीताल, असद अहमद पुत्र दिलशाद अहमद निवासी चार्टनलाज मल्लीताल, आदर्श कार्की निवासी गौलापार थाना काठगोदाम सवार थे।
रेस्क्यू कर लेने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायलों को 108 की मदद से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचा गया। एसओ ने बताया कि हादसे की वजह की फिलहाल वजह साफ नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री निशंक की बेटी पहुंची बॉलीवुड, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
यह भी पढ़ें: लो भई, घर पर ही चल रहा था सेक्स रैकेट, रुद्रपुर में पुलिस ने ऐसे फोड़ा भंडा
यह भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत ने ली CM पद की शपथ,त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले हार्दिक बधाई मेरे छोटे भाई
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी वैंडी स्कूल: शहर की चार बेटियों का राष्ट्रीय टूर्नामेेंट में चयन