Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी वैंडी स्कूल: शहर की चार बेटियों का राष्ट्रीय टूर्नामेेंट में चयन

हल्द्वानी: शहर की छात्राओं ने एक बार फिर शहर का नाम रौशन किया है। इस बार वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चार छात्राओं का चयन नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उत्तराखंड राज्य की टीम के लिए चयन प्रक्रिया 28 फरवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई थी।

आपको बता दें कि वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का हुनर और समझदारी के मामले में कोई सानी नहीं है। इससे पहले भी स्कूल के होनहार बच्चे परिणामों के मामलों में भी खुद को साबित कर चुके हैं। हाल ही में नवोदय विद्यालय में भी वैंडी स्कूल से दो बच्चों का चयन हुआ था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए CM की प्लानिंग के लिए दिल्ली से देहरादून भेजे गए दो बड़े नेता

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छोड़ा सीएम पद, केंद्रीय स्तर की जिम्मेदारी देने के मूड में BJP !

अब वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पलक जोशी, माही क्वीरा, तनूजा बेलवाल और प्रयांशी रेक्वाल का चयन नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि 28वीं कनिष्ठ एवं 31वीं वरिष्ठ नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए यह चयन हुआ है।

उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी डी.के. सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने अपनी बहु सदस्यीय समिति के साथ एवं सचिव मनीष पांडे की अध्यक्षता में यह फेंसिंग ट्रायल आयोजित कराए गए। बता दें कि इन ट्रायल्स में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दोनों ही वर्गों के तीनों इनेंट में बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। ट्रायल्स में मुख्य चयनकर्ता के रूप में विजय कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मुख्यमंत्री रेस में एक और नाम जुड़ा,अब हो गए हैं कुल 6 नाम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर दोहराया इतिहास, एक बार फिर अधूरा रह गया CM का कार्यकाल

नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग के लिए 15 मार्च से 17 मार्च और वरिष्ठ वर्ग के लिए 19 मार्च से 21 मार्च के मध्य आयोजित होगी। ट्रायल्स के पश्चात 17 बालक और 10 बालिकाएं नेशनल कैंप के लिए चयनित हुए हैं। जिसमें वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चार छात्राएं भी शामिल हैं।

देखा जाए तो नेशनल कैंप के लिए चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बहरहाल यह वैंडी स्कूल के शिक्षकों की खातिर ही है कि स्कूल के बच्चे आए दिन इतनी कामयाबी हासिल कर रहे हैं। इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंघक विकल बवाड़ी ने सभी चयनित छात्राओं व विद्यालय के कोच सौरभ सनवाल को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने स्वीकार किया त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा,बनें रहेंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें: BJP का धन्यवाद,छोटे से गांव के लड़के को दिया सीएम बनने का मौका-त्याग के बाद त्रिवेंद्र रावत

To Top