Almora News

तीरथ सिंह रावत बनें सीएम, अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं में उत्साह, जिलाध्यक्ष ने बोली बड़ी बात

अल्मोड़ा: देहरादून में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी हुई। सीएम बनने के बाद राज्य के कौने-कौने से उन्हें बधाई मिल रही है। तीरथ सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री की रेस में शामिल नहीं था लेकिन विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लगी तो सभी सकते में रह गए। तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं। उनके सीएम बनने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में भी जश्न बनाया और मिठाइयां बांटी।

इस मौके पर अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि तीरथ सिंह रावत राज्य में विकासकार्यों को गति देंगे। जो विकास योजनाओं का प्लान त्रिवेंद्र जी ने बनाया था उन्हें फ्लोर पर उतारा जाएगा। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड का नया चेहरा हैं। पार्टी उन्हें पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे चुकी है और उन्होंने कभी पार्टी को निराश नहीं किया है।

इसके अलावा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप सिंह भोज ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद की कोई जगह नहीं ये एक बार फिर साबित हुआ है। तीरथ सिंह रावत जी एक कार्यकर्ता के रूप में भाजपा के साथ जुड़े रहे थे। उन्हें साल 2017 में विधायक का टिकट नहीं मिला था लेकिन उन्होंने हाईकमान के फैसले का आदर किया। नतीजा रहा कि पार्टी ने साल 2019 में उन्हें लोकसभा का टिकट दिया और उन्होंने विजय हासिल की। महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके रावत जी को पार्टी ने अब सीएम बनाया है, पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के लिए उदाहरण है कि आपका परिश्रम और निष्ठा बेकार नहीं जाएगी।

To Top