Nainital-Haldwani News

डीएम की पहल को सलाम, नैनीताल जिले के घरों पर बेटियों के नाम की होगी नेम प्लेट

हल्द्वानी: बेटियों से ही संसार है, बेटियों के बिना संसार की कल्पना कर पाना भी कठिन है। भारत के हर राज्य में बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ का संकल्प चल रहा है। बेटियां अपनी मेहनत, अपनी लगन, हिम्मत और हुनर से नाम भी रौशन कर रही हैं। इधर नैनीताल जिले में भी बेटियों हर क्षेत्र में काफी आगे हैं। अब जिले में बेटियों को लेकर नैनीताल के नए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने नई पहल शुरू कर दी है। जिले के घरों को बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा।

पौड़ी के पूर्व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल के नए डीएम नियुक्त होने के बाद पदभार संभाल लिया है। बुधवार को नैनीताल कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस से वार्ता करते हुए डीएम गर्ब्याल ने जिले के विकास कार्यों और खुद की प्राथमिकताओं के लिहाज़ से कई अहम बातें कहीं। इसी श्रंखला में उन्होंने बेटियों के लिए बी एक बहुत अहम उम्दा पहल का ज़िक्र किया। डीएम गर्ब्याल की पहल के माध्यम से बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के नारे को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सुरंग में फंसे 35 लोगों से बचाव दल केवल 30 मीटर है दूर, पूरा भारत कर रहा है दुआ

यह भी पढ़ें: डीएम गर्ब्याल का प्लान, ऐसे बढ़ाया जाएगा नैनीताल का Tourism,स्थानीय लोगों को देगें ट्रेनिंग

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के मुताबिक नैनीताल जिले में घरों को अब बेटियों के नाम से जाना-पहचाना जाएगा। इसके लिए हर घर पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी। डीएम ने बताया कि बेटियों का दर्जा सबसे उपर है। बेटियों के प्रति लोगों में सम्मान बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस के लिए नेम प्लेट भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

केंद्र सरकार की बात करें या बात करें राज्य सरकार के फैसलों की। खासकर बेटियों को लेकर सरकारें भी खासा सजग रही हैं। उत्तराखंड में भी बेटियों का आगे बढ़ाने के मौके शासन प्रशासम द्वारा हमेशा से ही मिलते रहे हैं। ऐसे में अब यह फैसला भी बेटियों के सम्मान को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें: NTPC में जारी है रेस्क्यू,टनल में फंसे DGM जीत सिंह ठाकुर,अब तक कोई सुराग नहीं

यह भी पढ़ें: बहन पूछ रही है जीजा कैसे हैं… कुदरत ना जाने किस जन्म का बदला हमसे ले रही है

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत तीन तहसीलों में सस्ती हुई जमीन,पहले से कम रुपयों में बन सकेगा आपके सपनों का आशियाना

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूटी नौकरी लेकिन हार नहीं मानी, हल्द्वानी में शुरू की स्पेशल Tea शॉप

To Top