Nainital-Haldwani News

नैनीताल: दिल्ली से लौटे बारातियों ने नहीं मानी स्वास्थ्य कर्मियों की बात, दूल्हा निकला पॉजिटिव


नैनीताल: कोरोना काल में सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एक तरफ जहां कम लोगों को परमिशन से शादी के मायने बदल गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार शादियों के बीच से कोरोना संक्रमण की खबरें सामने आ रही हैं। इस बार क्षेत्र के एक गांव में दिल्ली से लौटी बारात का दूल्हा ही कोरोना पॉजिटिव आ गया। जिसके बाद परिजनों समेत 22 लोगों को आइसोलेट कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को नैनीताल के पास के हो एक गांव से युवक को बारात दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहां शादी विवाह संपन्न हुआ। अब बुधवार को बारात वापस पहुंची और उसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों को टीम भी आ पहुंची। जिसके बाद दूल्हे समेत कई लोगों को होम आइसोलेट होने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: काला बाजारी रोकने के लिए SSP ने मांगा जनता का साथ, हेल्पलाइन नंबर जारी किया

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी रहेगा कोरोना Curfew, डीएम ने दिए आदेश

मगर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों की बात ना मानकर गुरुवार को गांव में ही एक पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में कई ग्रामीण शामिल हुए। जिसके बाद दूल्हे को तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां ट्रूूनेट टेस्ट में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया की दूल्हे को हालत गंभीर होने की स्थिति में उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद शनिवार को मेडिकल टीम ने गांव जाकर बरात और पार्टी शामिल हुए लोगों और दूल्हे के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई और करीब 22 लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: अनुज रावत करेंगे IPL डेब्यू, राजस्थान ने दी टीम में जगह

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: राजधानी में फिलहाल नहीं हटेगा कोरोना Curfew, तीन दिन बढ़ी अवधि

यह भी पढ़ें: भुवन जोशी मौत प्रकरण: एक अन्य आरोपी ने खुद किया सरेंडर, पुलिस ने कुल 11 गिरफ्तार किए

To Top