हल्द्वानी: राज्य में कोरोना संक्रमण बड़ी तेज़ी से फैल रहा है। जहां साल की शुरुआत पर ऐसा लग रहा था कि यह साल कोविड-19 के लिहाज से पहले से बेहतर साबित होगा वहीं अब लगातार बढ़ते मामलों ने फिर से शासन-प्रशासन और आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 1109 मामले सामने आए हैं।
नैनीताल जिला भी ज़्यादा पीछे नहीं है। बुधवार को पिछले 24 घंटों के अनुसार 113 लोग संक्रमित पाए गए। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि 1149 लोगों की जांच की गई थी। संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है जब नैनीताल में संक्रमितों की संख्या 100 से पार पहुंच गई है। जो कि वाकई डराने वाला है।
यह भी पढ़ें: बुधवार को उत्तराखंड में एक हजार से ज्यादा केस मिले, अपने जिले का जाने हाल
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मिलेगा देव डोलियों को स्थान,भव्य तरीके से होगा स्नान
इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बुधवार हल्द्वानी में शिवालिक विहार फेज वन और शिवरपुरम गली नंबर दो को माइक्रोकंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा पीएमएस डा. केएस धामी ने जानकारी दी कि बुधवार को अस्पताल में 17 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए और 80 लोगों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल में कर्मचारियों की हड़ताल से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने कहा कि वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25 हो गया है। इसके लिए अब पांच वार्ड खोल दिए गए हैं। बता दें कि बुधवार को 730 मरीज ओपीडी में पहुंचे। इस समय 343 मरीज भर्ती हैं। इमरजेंसी में 75 मरीज पहुंचे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, सेना में भर्ती हुए दो युवक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नैनीताल के जंगल में युवक लगा रहा था आग, पेट्रोल के साथ दबोचा गया
यह भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की में 60 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, 4 की हालत बिगड़ी
यह भी पढ़ें: गंगा मैया का चमत्कार,अर्ध कुंभ में अपनों से अलग हुई बुज़ुर्ग महिला को महाकुंभ ने मिलाया