Nainital-Haldwani News

नैनीताल: सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश जारी हुआ


नैनीताल: कोरोना वायरस की अचानक हुई वृद्धि के मद्देनज़र सरकार ने काफी सक्रियता से पुख्ता कदम उठाए हैं। संक्रमण की रोकथाम के इन्हीं प्रयासों को नैनीताल जिले में भी वक्त रहते बेहतर तरह से लागू किया गया है। अब डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासनादेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।

डीएम गर्ब्याल ने इस दौरान कहा कि जनपद में अवस्थित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान-प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री काॅलेज, पाॅलीटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, राजकीय व निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय बंद रहेगें। अगले आदेशों तक इन्हें बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

लेकिन इन संस्थानों के बंद होने से इससे जुड़े छात्रों को कोई नुकसान ना हो इसलिए पढ़ाई का संचालन ऑनलाइऩ मोड में कराए जाने की बात भी निर्देशों में कही गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में आने वाले बाहरी राज्य के लोग या होम आइसोलेशन के लिए लोगों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: डॉक्टर नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जोशीमठ में ग्लेशियर फटने की खबर, पुलिस ने जारी किया संदेश

डीएम गर्ब्याल ने बताया कि सिर्फ ऐसे लोगों को छूट दी जाएगी जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे हैं, जो होम डिलिवरी की सेवाओं से जुड़े हैं। लिहाजा अभ्यार्थियों को परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा तो वहीं डिलिवरी करने वाले कार्मिकों को आईडी प्रूफ दिखाना होगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी कहा कि उक्त आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 सपठित उत्तराखंड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत दंडनीय होगा।

यह भी पढ़ें: घर बैठे बैठे Euro Kids स्कूल के नन्हे मुन्हे छात्रों ने मनाया Earth Day, दिया ज़रूरी संदेश

यह भी पढ़ें: सरकार का ऐलान, उत्तराखंड में 50 लाख युवाओं को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया लेकिन 49 ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: रोचक: पहले वैक्सीन चुराई फिर उन्हें वापस कर गया चोर, नोट में लिखा Sorry

To Top