National News

दोबारा लगेगा लॉकडाउन! गृह मंत्रालय के निर्देश कुछ बड़ा होने की तरफ कर रहे हैं इशारा


नई दिल्ली: कोरोना Curfew में छूट मिलने के बाद पर्यटक स्थल पर जो नजारे सामने आ रहे हैं वो चिंता जनक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से घर पर ही रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर अनुमानित है और लोग उससे पहले घूमने का प्लान कर रहे हैं जो लापरवाही है। यह पूरे देश को भारी पड़ सकता है। पीएम की अपील के बाद भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ा तो गृहमंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़ बढ़ने पर लॉकडाउन लगाने का निर्देश जारी किया है।

गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य सरकारों को पत्र जारी कर पाबंदियां लगाने के लिए कहा है। जिन स्थानों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, वहां फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाए। पत्र में पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़ का भी जिक्र किया गया है। 

Join-WhatsApp-Group

19 जून को गृह मंत्रालय ने एक्टिव केसों में गिरावट के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को धीरे-धीरे गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दी है। हालांकि, प्रतिबंधों में छूट सावधानी पूर्वक देने की बात कही गई थी।

यह चिट्ठी मुख्यसचिव के नाम लिखी गई है, जिसमें कहा गया है कि देश के कई हिस्सों में कोरोना नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा है। खासकर सार्वजनिक परिवहन और पहाड़ी क्षेत्रों में। बाजारों में लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कोरोना के कई वैरिएंट अभी भी सक्रिय हैं, ऐसे में लोग बिना कोरोना नियमों का पालन किए हुए बाहर निकल रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

पत्र में R फैक्टर (रीप्रोडेक्शन नंबर) का जिक्र किया है जो वृद्धि चिंता की वजह है। सुरक्षा के लिहाज से अहम है कि सभी भीड़ वाले स्थानों जैसे दुकानों, मॉल्स, बाजार, मार्केट कॉम्पलेक्स, साप्ताहिक बाजार, रेस्टोरेंट, मंडी, बस स्टेशन, रेलवे प्लेटफॉर्म, पार्कों, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स आदि में कोरोना नियमों का पालन कराया जाए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी भोटिया पड़ाव निवासी सिद्धि शाह फिल्म कॉलर बॉम्ब में आई नजर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तीसरी संतान होने पर छिन गई नगर पालिका सभासद की कुर्सी

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी समेत तीन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के रेस्ट्रां में दोस्त के साथ शराब पीने पर संचालक को पुलिस ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिया नोटिस

यह भी पढ़ें: चक दे इंडिया,हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया भारतीय महिला टीम में शामिल,टोक्यो ओलंपिक में आएंगी नजर


To Top